FXCharge neckband: बोल्ट ऑडियो ने आज यानी 9 अगस्त को अपना ट्रूली वायरलैस स्टीरियो नेकबैंड Boult FXCharge लॉन्च कर दिया है. FXCharge नेकबैंड को कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मात्र 899 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है. कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन या फिर  Boult Audio की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस नेकबैंड से जुड़े, स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और फीचर्स के बारे में. 

FXCharge नेकबैंड की कीमत और फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Boult Audio का ये नेकबैंड नॉइस कैंसिलेशन (Noise Cancellation) के साथ आता है. इसके बैटरी बैकअप की बात करें, तो यूजर्स इस नेकबैंड को 32 घंटे के प्लेटाइम के साथ चला सकते हैं. FXCharge नेकबैंड को आप मात्र 899 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. ये फास्ट चार्जिंग (USB-C) सपोर्ट के साथ आता है, जो कि 5 मिनट में चार्ज करने पर 7 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसमें IPX5 वॉटर रेसिसटेंस और 14.2mm Hi-Fiड्राइवर का सपोर्ट और 5.2v Bluetooth ऑप्शन मिलता है. ये नेकबैंड एंड्रॉयड, IOS, MacBook और विंडो डिवाइसेस को सपोर्ट करेगा.

इन टेक्नोलॉजी से है लैस

Boult Audio के को-फाउंडर और सीईओ ने कहा कि, 'टेक्नोलॉजी जिसनी स्पीड के साथ डेवलप हो रही है. हम कुछ भी ऐसा पेश करके कस्टमर्स का समय बर्बाद नहीं करना चाहते, जो उनके लिए बेहतर न हो. कस्टमर्स के लिए सबसे पहले आता है कम्फर्ट. इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने Zen technology के माध्यम से FXCharge नेकबैंड में वायरलैस और Noise cancellation का ऑप्शन दिया है. ये प्रीमियम साउंड क्वालिटी और गुड बैलेंस साउंड के साथ आते हैं. एक अच्छा नेकबैंड ही गुड साउंड और माइक क्वालिटी के साथ आता है. हम आपके लिए आपके सुनने के एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए एडवांस मॉडल लेकर आए हैं. 

 

Zen technology के माध्यम से इसमें नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. इसकी मदद से आप ट्रेवलिंग, रिलेक्स, मेडिटेट, कन्डक्ट मीटिंग्स/क्लासेस मोड में होने के बावजूद भी सुन सकेंगे. उस दौरान इंट्रप्शन और डिस्ट्रेक्शन होने के बावजूद भी आप अपने पसंदीदा गाने सुन सकेंगे. ये डिवाइस फेक्ट्री रिसेट के लिए केवल 10 सैकेंड का वक्त लेती है. इसे आप ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें