सरकार देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. लोगों को डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल को लेकर जागरुक करने के लिए आए दिन नए-नए ऑफर दिए जाते हैं. डिजिटल पेमेंट से लेन-देन में ट्रांसपेरेंसी तो बनी ही रहती है साथ ही धोखेबाजी का डर भी नहीं रहता है. अब सरकार ने भीम ऐप इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहत दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने BHIM UPI के जरिए पेमेंट करने पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) में बड़ा बदलाव किया है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन के मुताबिक, अब 100 रुपये तक ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. इससे फुटकर विक्रेताओं को मदद मिलेगी.

बता दें कि भीम ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन करने पर अभी तक 2000 रुपये के लेनदेन पर 0.25 फीसदी और 2000 रुपये से अधिक लेनदेन पर 0.65 फीसदी मर्चेंट डिस्काउंट रेट चार्ज किया जाता है. अब इसमें 100 रुपये तक के लेनदेन को किसी भी चार्ज से मुक्त कर दिया गया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money) पैसों के डिजिटल लेनदेन के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू किया गया था. इस ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके 20,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. एक दिन में 40,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है और एक दिन में किसी बैंक से 20 बार ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.

क्या है मर्चेंट डिस्काउंट रेट

मर्चेंट डिस्काउंट रेट वह फीस है, जो दुकानदार कार्ड से पेमेंट करने पर आपसे लेता है. जब आप कोई खरीदारी करने पर कार्ड से पेमेंट करते हैं तो दुकानदार अक्सर कहते हैं कि कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कुल पेमेंट का कुछ प्रतिशत अलग से भुगतान करना होगा. इसे आप कार्ड से पेमेंट करने की फीस भी कहत सकते हैं. एमडीआर से हासिल रकम दुकानदार को नहीं मिलती है. कार्ड से होने वाले हर पेमेंट के एवज में उसे एमडीआर चुकानी पड़ती है.