बिना फोन छुए चुटकियों में होगा Payment, इस कंपनी ने पेश किए दो पेमेंट फीचर
कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इधर-उधर छूने से बचने के लिए लोग दस्ताने और न जाने क्या-क्या तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इधर-उधर छूने से बचने के लिए लोग दस्ताने और न जाने क्या-क्या तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच, ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Bharatpe ने एक ऐसा मोबाइल फीचर पेश किया है, जिसमें User को मोबाइल को touch भी नहीं करना होगा.
इस मोबाइल फीचर के जरिए User बिना फोन को छुए पेमेंट करेगा. User को साउंड से पेमेंट होने का पता चल जाएगा. कंपनी ने बताया कि पैसा बोलेगा (Paisa bolega) ऐप के जरिए लेन-देन के साउंड से सूचना मिलेगी, जिससे दुकानदार को Bharatpe के जरिए मिलने वाले सभी भुगतान की पुष्टि तुरंत सुनाई देगी और उन्हें फोन छूना नहीं पड़ेगा.
Bharatpe बैलेंस के जरिए दुकानदार को Balance का पता चलेगा. QR Code के जरिए वे जमा खाते, दूसरे खाते और Daily collection के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
भारतपे ने कहा कि कंपनी ने पाया है कि Lockdown के दौरान दुकानदारों में डिजिटल भुगतान में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि दुकानदार और ग्राहक दोनों ही संपर्क रहित QR पेमेंट को अधिक तरजीह दे रहे हैं. इस दौरान इससे पेमेंट का औसत आकार 300 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हो गया है.
Zee Business Live TV
इससे पहले लॉकडाउन के दौरान जन औषधि सुगम मोबाइल एप, लोगों को अपने नजदीकी प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र (PMJAK) का पता लगाने और किफायती जेनेरिक दवा प्राप्त करने में बहुत मदद कर रहा है.
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक 3 लाख 25 हजार से अधिक लोग जनऔषधि सुगम मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्युटिकल विभाग के तहत भारत फार्मा पीएसयू ब्यूरो (BPPI) द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना (PMBJP) के लिए इस मोबाइल एप्लिकेशन को विकसित किया गया है.