BharatPe के ग्रुप प्रेसिडेंट बने सुहेल समीर, अब इस तरह आगे बढ़ेगी कंपनी
भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट और लेंडिंग नेटवर्क कंपनी BharatPe ने सुहेल समीर को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है.
BharatPe ने सुहेल समीर को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है. (Image:BharatPay)
BharatPe ने सुहेल समीर को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है. (Image:BharatPay)
भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट और लेंडिंग नेटवर्क कंपनी BharatPe ने सुहेल समीर को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है. कंपनी ने इस कदम से अपनी लीडरशिप टीम को और मजबूत किया है. सुहेल के साथ सीईओ और सह-संस्थापक अशनेर ग्रोवर के पास संगठन के मर्चेंट नेटवर्क औऱ रेवेन्यु की पूरी जिम्मेदारी रहेगी.
IIM लखनऊ और DCE के पूर्व छात्र, सुहैल BharatPe के पहले ग्रुप प्रेसिडेंट हैं और उनके पास सभी CXO की रिपोर्ट होगी. इकोनॉमिक टाइम्स मोस्ट प्रॉमिसिंग लीडर सुहैल को कंज्यूमर (FMCG, Retail) और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों के साथ काम करने और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के साथ काम करने का अच्छा एक्सपीरियंस है. उन्होंने स्क्रैच से इस काम की शुरुआत की. साथ ही साथ मौजूदा कंपनियों को आगे बढ़ने और बढ़ने में मदद की है.
सुहेल ने अपने शुरुआती करियर में दक्षिण एशिया के लिए McKinsey के clean-tech practice और भारत के लिएPower practice का नेतृत्व किया.
BharatPe के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अशनेर ग्रोवर ने कहा, “मैं सुहैल समीर का ग्रुप प्रेसिडेंट के रूप में स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. सुहेल एक टॉप क्लास प्रोफेशनल ऑपरेटर हैं और उनके पास कई नए-नए रिकॉर्ड हैं. चाहे वह बिजनेस का निर्माण करना रहा हो या समूह के प्रबंधन के रूप में रहा हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
सुहेल के BharatPe ब्रांड और नेटवर्क से जुड़ने से फाउंडर और बोर्ड दोनों ही काफी खुश हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
BharatPe के ग्रुप प्रेसिडेंट श्री सुहैल समीर ने कहा, “मैं अब एक साल से अधिक समय से Ashneer और टीम के संपर्क में हूं, और मुझे कंपनी के मिशन में पूरा विश्वास है. BharatPe वर्तमान COVID संकट के समय में और भी मजबूत होकर उभरा है, इसकी मार्केट शेयर दोगुना है, जो वास्तव में उल्लेखनीय है. सुहेल ने कहा कि मैं BharatPe टीम और Ashneer के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BharatPe क्या है?
BharatPe को साल 2018 में Ashneer Grover और Shashvat Nakrani के द्वारा सह-स्थापना की गई थी. ताकि भारतीय व्यापारियों के लिए फाइनेंशिल इन्क्लूजन को आसान बनाया जा सके. BharatPe ने भारत में अपना पहला UPI इंटरऑपरेबल QR कोड, पहला ZERO MDR पेमेंट एक्सेप्टेंस सर्विस, पहला UPI पेमेंट वैकेंड मर्चेंट कैश एडवांस प्रोडक्ट और P2P NBFC निवेश प्रोडक्ट लॉन्च किया था. साल 2020 में, कोरोना संकट के आने के बाद कंपनी ने only ZERO MDR card acceptance terminals-BharatSwipe भी लॉन्च किया.
05:37 PM IST