BGMI लवर्स के लिए खुशखबरी है. 10 महीने बाद लौटा krafton का लोकप्रिय BGMI गेम अब एंड्रॉयड प्लेयर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. कंपनी ने इसे गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस बात की जानकारी Battlegrounds Mobile India ने खुद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. अब प्लेयर्स इसे आसानी से नीचे दिए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहें, इसको लेकर सरकार ने कुछ नियम बनाएं हैं, जिसे खेलते समय ध्यान में रखना होगा. 

Krafton को मिली भारत सरकार से मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BGMI गेम केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसे यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, Krafton India के सीईओ Sean Hyunil Sohn ने इसकी वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'हम भारतीय अथॉरिटीज के बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने हमें Battlegrounds Mobile India (BGMI) के ऑपरेशन को दोबारा शुरू करने को मंजूरी दी है. पिछले महीनों में सपोर्ट और धैर्य रखने के लिए हम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का भी आभार व्यक्त करते हैं. 

Battegrounds Mobile India के नीचे लिखे Krafton, Inc. से लगा सकते हैं. फिलहाल इसके प्ले स्टोर पर 4.4 रिव्यूज हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए 735MB लगेगी.

कंपनी को माननी होंगी ये शर्तें 

नई रिपोर्ट में सामने आया कि BGMI की वापसी के लिए क्राफ्टन (Krafton) को सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. कंपनी को कथित तौर पर 90 दिनों के लिए प्रत्येक दिन समय सीमा के साथ गेम पेश करने के लिए कहा गया है. 

सरकार ने BGMI से कहा कि अगर सर्वर लोकेशन और डेटा सिक्योरिटी को लेकर अब समस्या नहीं आ रही है. तो तीन महीने का ट्रायल ले सकते हैं. तीन महीने के अंदर चल रहे ट्रायल के बीच सरकार यूजर्स की सेफ्टी और एडिक्शन का ख्याल रखेगी.  

पिछले साल किया गया था बैन

इससे भारत में तेजी से ग्रो कर रही ई-सपोर्ट इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा. इस ऐप को सरकार ने पिछले साल बैन कर दिया था. क्राफ्टन इससे पहले दावा किया था कि जुलाई 2022 में BGMI ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.