Geyser under 5000: सर्दियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में गीजर की डिमांड भी बढ़ गई है. लोग बड़ी तादाद में गीजर खरीद रहे हैं. हालांकि जो लोग पहली बार गीजर खरीद रहे हैं उन्हें ये समस्या होती है कि कौन सा गीजर बेस्ट है. इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे गीजर की लिस्ट लाएं हैं जो न केवल आपके बजट के अंदर है बल्कि यह टिकाऊ और एनर्जी एफिशिएंट भी हैं. इन गीजर की मदद से नहाने के साथ-साथ घर के कई दूसरे काम जैसे कपड़े और बर्तन धोना भी आसान हो जाता है. आइए जानते हैं आपके लिए कौन सा गीजर बेस्ट रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Havells Bianca 

हैवेल्स का 3 लीटर इंस्टेंट वाटर हीटर तेज हीटिंग के लिए परफेक्ट है. इसमें टेम्परेचर कंट्रोल के लिए प्री-कैलिब्रेटेड थर्मोस्टेट और हीटिंग के लिए ट्विन एलईडी इंडिकेटर का फीचर भी है. इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और इंटेलिजेंट हीटिंग टेक्नोलॉजी इसे हॉट वाटर का स्पेस-सेविंग सॉल्यूशन बनाती है. Havells Bianca ₹4,399 हजार में अमेजन पर उपलब्ध है. 

2. Crompton Arno Neo 

क्रॉम्पटन का 6 लीटर कैपेसिटी वाला यह 5 स्टार रेटेड वाटर हीटर है. यह एक एनर्जी एफिशिएंट चॉइस है. इसमें टेम्परेचर कंट्रोल नॉब है और सेफ्टी के लिए ऑटोमेटिक थर्मल कट-ऑफ भी है. इसका दमदार हीटिंग एलिमेंट सिर्फ 10 मिनट में तापमान को 45°C तक ले जाता है. इसकी कीमत ₹4,399 हजार है. 

3. Bajaj New Shakti Neo 

बजाज का 10 लीटर कैपेसिटी वाला यह 4 स्टार रेटिंग वाला गीजर है. इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट नॉब की मदद से पानी का तापमान इच्छानुसार सेट कर सकते हैं. यह पफ इंसुलेशन जो पानी को लंबे समय तक गर्म रखने के लिए टैंक के अंदर की गर्मी को रोकता है. इसकी कीमत  ₹ 5,499 हजार है. 

4. Bajaj Skive

 बजाज का 5 लीटर 5-स्टार रेटेड इंस्टेंट वॉटर हीटर केवल 3,699 रुपये की कीमत में मिलता है. इस प्रोडक्ट में ड्राई हीटिंग, ओवरहीटिंग और अतिरिक्त दबाव से सुरक्षा के लिए कई टूल्स शामिल हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 5 साल की वारंटी देती है. 

5. Havells Carlo 

हैवेल्स कार्लो 5 लीटर वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर है. कलर बदलने वाली एलईडी के साथ एलईडी इंडिकेटर पानी के तापमान को दिखाता है. टैंक में स्टेनलेस स्टील कोर के साथ एक एनोड रॉड है जिसे टैंक को कोरोज़न से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी कीमत 4,798 रुपये है.