नई दिल्‍ली : इस साल मई में लॉन्‍च हुए OnePlus 6 की कीमत में पहली बार बड़ी कटौती की जा रही है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ रुकना फायदे का सौदा होगा. दरअसल, 10 अक्‍टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसकी कीमतों पर 5,000 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा. इसके 64जीबी वर्जन को आप 5,000 रुपये के डिस्‍काउंट के बाद मात्र 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वर्तमान में इसकी कीमत 34,999 रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे वेरिएंट्स पर मिलेगा डिस्‍काउंट

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 5 दिनों तक चलेगी. OnePlus 6 के 64जीबी वेरिएंट के अलावा दूसरे वेरिएंट्स पर भी डिस्‍काउंट मिल सकती है. हालांकि, अमेजन के पेज पर अभी सिर्फ 64जीबी पर ही डिस्‍काउंट दिखाया जा रहा है. इस स्‍मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स हैं - 64जीगी, 128जीबी और 256जीबी. इनकी कीमत क्रमश: 34,999 रुपये, 39,999 रुपये और 43,999 रुपये है. 

Xiaomi Poco F1 से मिली OnePlus 6 को कड़ी टक्‍कर

आमतौर पर OnePlus अपने स्‍मार्टफोन की कीमतों में इस प्रकार की कटौती नहीं करती लेकिन Xiaomi के Poco F1 स्‍मार्टफोन से मिल रही कड़ी टक्‍कर के कारण सेल के दौरान डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी जल्‍द ही अपना नया स्‍मार्टफोन OnePlus 6T भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्‍मार्टफोन 17 अक्‍टूबर को लॉन्‍च किया जा सकता है.

OnePlus 6 को टक्‍कर देने वाले Xiaomi Poco F1 के ये हैं फीचर्स 

Xiaomi Poco F1 के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. वहीं 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है और 8जीबी रैम/256जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. Xiaomi के इस स्‍मार्टफोन की खरीदारी Flipkart और mi.com से की जा सकती है.