YouTub Video: गूगल के स्वामित्व वाले YouTube ने 'कम्युनिटी गाइडलाइन्स' का उल्लंघन करने के चलते जनवरी और मार्च 2023 के बीच भारत में अपने प्लेटफॉर्म से 1.9 मिलियन से ज्यादा वीडियो हटा दिए हैं. विश्व स्तर पर वीडियो-स्ट्रीमिंग जायंट ने नियम उल्लंघन के लिए 6.48 मिलियन से ज्यादा वीडियो हटा दिए. कंपनी ने इसी अवधि में 8.7 मिलियन से ज्यादा चैनलों को हटा दिया, जिन्हें YouTube की स्पैम पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए समाप्त कर दिया गया था, जिनमें स्कैम, मिसलिडिंग मेटाडेटा या थंबनेल और वीडियो और कमेंट्स स्पैम शामिल थे, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं थे. YouTube ने 853 मिलियन से ज्यादा कमेंट्स भी हटा दिए, जिनमें से अधिकतर स्पैम थे. 

क्यों हटाए गए वीडियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

YouTube ने बुधवार को कहा, ''पिछले कुछ सालों में, हमने YouTube कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए आवश्यक पॉलिसी और प्रोडक्ट्स में भारी निवेश किया है. आज, ज्यादातर क्रिएटर्स विश्वास के साथ पॉलिसी के तहत कंटेंट अपलोड करते हैं. हमारा मानना है कि शैक्षिक प्रयास उन क्रिएटर्स की संख्या को कम करने में सफल हैं जो अनजाने में हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं."

कंपनी के अनुसार, YouTube द्वारा हटाए गए 93 प्रतिशत से अधिक वीडियो पहले इंसानों के बजाय मशीनों द्वारा चिह्नित किए गए थे. मशीनों द्वारा पहचाने गए वीडियो में से, 38 प्रतिशत को एक बार देखने से पहले ही हटा दिया गया था, और 31 प्रतिशत को हटाने से पहले एक से 10 बार देखा गया था.

पॉलिसी उल्लंघन के लिए कार्रवाई

2019 में, YouTube ने पॉलिसी उल्लंघन के लिए चेतावनी देना शुरू कर दिया, जिससे क्रिएटर्स को कार्रवाई का सामना करने से पहले रिव्यू करने का मौका मिला कि क्या गलत हुआ. चेतावनी प्राप्त करने वाले 80 प्रतिशत से अधिक क्रिएटर्स कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करते हैं. इसके अलावा, YouTube की सुरक्षा करने वाली पलिसी और सिस्टम को संरक्षित करने के लिए, कंपनी ने क्रिएटर्स के लिए 'एजुकेशनल ट्रेनिंग कोर्स' शुरू किया है.

YouTube ने कहा, "आज से, क्रिएटर्स के पास कम्युनिटी गाइडलाइन्स संबंधी चेतावनी मिलने पर एजुकेशनल ट्रेनिंग कोर्स' लेने का विकल्प होगा. ये रिसोर्सेज क्रिएटर्स को यह समझने के नए तरीके प्रदान करेंगे कि वे भविष्य में हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले कंटेंट अपलोड करने से कैसे बच सकते हैं."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें