YouTube Real-Time Lyrics Feature: यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर लेकर आया है. नए फीचर की मदद से गाने सुनने के साथ-साथ लिरिक्स का भी आनंद ले सकते हैं. इस फीचर का नाम 'Real-Time Lyrics' है. कंपनी का नया फीचर म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब म्यूजिक में एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसे नॉन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. 

यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्राइबर्स को मिलेगी सुविधा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल ये फीचर यूट्यूह म्यूजिक सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. नई सुविधा उन यूजर्स को नहीं मिलेगी, जिन्होंने यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्राइब नहीं किया है. Real-time Lyrics फीचर हूबहू Spotify और Apple Music की तरह ही होगा. (How to listen songs with lyrics) ये दोनों म म्यूजिट स्ट्रीमिंग सर्विस यूजर्स को गाने का साथ-साथ लिरिक्स का ऑप्शन देती हैं. 

पसंदीदा गानों की पा सकेंगे लिरिक्स

बता दें, रियल-टाइम लिरिक्स के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को लिरिक्स के साथ सुन सकेंगे. (songs with lyrics) इससे उनका गाने सुनने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल यूट्यूब पर यूजर्स को स्टेटिक लिरिक्स नजर आती है, जो उन्हें टैब के मिडल में और वीडियो के एंड में नजर आती हैं. 

इन यूजर्स को नजर आने लगा नया फीचर

नया फीचर कुछ यूजर्स को नजर आने लगा है, जिन लोगों ने Reddit पर अपना स्क्रीनशॉट और एक्सपीरियंस शेयर किया है. (free song lyrics) इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स YouTube Music App को ओपन करके सॉन्ग प्ले करके देख सकते हैं. 

YouTube ने दिया कुछ म्यूजिक ऐप्स को क्रेडिट

इसके अलावा, यूजर्स जब सॉन्ग्स को प्ले करेंगे, तो उन्हें लिरिक्स के लिए 'Lyrics' के टैब पर क्लिक करना होगा, जो स्क्रीन के बॉटम में नजर आएगा. इसके बाद Real-Time Lyrics फंक्शन मैनुअली एनेबल हो जाएगा. इसी के साथ YouTube ने अपने म्यूजिक ऐप में कुछ सॉन्ग्स और एल्बम्स को क्रेडिट देना शुरू कर दिया है. इस फीचर में यूजर्स जब अपने पसंदीदा सॉन्ग और एल्बम सुनेंगे, तो उन्हें वो क्रेडिट्स नजर आएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें