WhatsApp ग्रुप में अब फिजुल के मैसेज भेज नहीं कर पाएगा कोई परेशान, ग्रुप एडमिन को मिलने जा रहा है ये काम का फीचर
WhatsApp New Feature- Admin Review: WhatsApp पर ग्रुप मेंबर्स को फालूत के मैसेज से बचाने के लिए ग्रुप एडमिन को एक नया फीचर 'एडमिन रिव्यू' दिया जा रहा है.
WhatsApp New Feature- Admin Review: इंस्टेंट चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कथित तौर पर Android पर 'एडमिन रिव्यू' (admin review) नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से मॉडरेट करने में मदद करने के लिए टूल प्रदान करेगा. WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर के इनेबल होने पर ग्रुप मेंबर्स खास मैसेज को ग्रुप एडमिन को रिपोर्ट कर सकेंगे. यदि किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज अनुपयुक्त है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है, तो जब कोई सदस्य इसकी रिपोर्ट करता है तो वह समूह में सभी के लिए इसे हटाना चुन सकता है.
क्या है नया फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया फीचर भविष्य में ग्रुप सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि रिपोर्ट किए गए मैसेज केवल ग्रुप एडमिन को ऐप के एक नए सेक्शन में दिखाई देंगे, जो ग्रुप इंफो के भीतर स्थित है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप एडमिन को संदेशों की रिपोर्ट करने की क्षमता काम कर रही है और भविष्य के ऐप अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगी.
यूजर्स को मिला 'Lock Chat' फीचर
इस लॉक चैट फीचर की मदद से यूजर्स ऐप के अंदर चैट पर भी लॉक लगा सकते हैं. WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight पर मौजूद iOS 23.9.0.71 के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लॉक चैट फीचर उपलब्ध है. लेकिन इसे जल्द ही बाकि यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा.
WABetainfo की तरफ से जारी किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, 'Lock Chat' फीचर आपको चैट इंफो में जाकर दिखाई देगा. वहां जाकर आप एनेबल और डिसेबल का ऑप्शन देख सकते हैं. बता दें, लॉक की गई चैट एक अलग Locked Chats सेक्शन में दिखाई देगी. उसको एक्सेस करने के लिए आपको Face ID या फिर Touch ID का यूज करना होगा.
लॉक चैट का नहीं मिलेगा नोटिफिकेशन
लॉक चैट फीचर को सेफ्टी के लिहाज से जारी किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को हमेशा प्राइवेट रख सकते हैं. बता दें, लॉक की गई चैट का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा. यानि कोई भी आपको मैसेज करें, उसका प्रीव्यू और ऑथर दोनों ही आपको नजर नहीं आएगा. इसके अलावा लॉक चैट को और भी सेफ रखने के लिए फोन की गैलरी में मीडिया को ऑटो-सेव करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें