WhatsApp New Feature Updates: दुनिया की सबसे मॉस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है. इसी सिलसिले में वॉट्सऐप ने एक और धांसू फीचर कस्टमर के लिए लॉन्च किया है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को स्टोरी पर रिएक्ट करने का मौका मिलेगा. हालांकि ये फीचर भारत में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. बता दें कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को नए एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर लेकर आती है. इसी के चलते कंपनी ने स्टोरीज पर रिएक्ट करने का भी फीचर लॉन्च किया है, जो कि ज्यादातर यूजर्स की वेबसाइट पर दिख चुका है और यूजर्स इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. 

फीचर में क्या है खास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप के यूजर्स अपने किसी कॉन्टैक्ट की स्टोरी पर इमोजी की मदद लेकर रिएक्ट कर सकते हैं. स्टोरी पर रिएक्ट करने के बाद आपको चैट बॉक्स में एक रिएक्ट सिंबल भी दिखाई देता है, जिससे पता चलता है कि आपने उस खास कॉन्टैक्ट की स्टोरी पर रिएक्ट किया है. इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप पर और भी कई खास फीचर लॉन्च किए गए हैं. 

प्राइवेसी के लिए लॉन्च किए थे ये फीचर

वॉट्सऐप ने व्यू वन्स फोटो और वीडियो के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट कर दिया है. फिलहाल ये सर्विस कुछ बीटा टेस्टर्स को मिलेगी. इसके बाद ही ये सभी यूजर्स को मिलेगा. बता दें, View Once के तौर पर भेजी गई वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. 

नए फीचर के फायदे

अगर यह फीचर आपके WhatsApp अकाउंट के लिए इनेबल है तो किसी के द्वारा स्क्रीनशॉट लेने पर आपको कभी नोटिफिकेशन तो नहीं मिलेगा. हालांकि, स्क्रीनशॉट को प्राइवेसी के तहत सीधा ब्लॉक कर दिया जाएगा. यूजर अभी भी कन्वर्जेशन के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। भले ही उनमें कुछ डिलीट किए हुए मैसेज हों. यह नया फीचर केवल फोटो और वीडियो के लिए ही है. यूजर हमेशा की तरह फोटो और वीडियो को फॉर्वड, सेव या एक्पोर्ट नहीं सकते हैं.