WhatsApp Status: अगर आप भी किसी का WhatsApp स्टेटस देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि सामने वाले को इसकी भनक न लगे तो यह कमाल का फीचर्स खास आपके लिए है. WhatsApp में यह सुविधा मिलती है कि आप किसी के चुपके से स्टेटस देख सकते हैं. इस फीचर्स की जानकारी के बाद आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है. WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वॉट्सऐप कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा भी कई तरह के फीचर्स प्रदान करता है. इन फीचर्स में ग्रुप कॉलिंग, कम्युनिटी फीचर्स और स्टेटस शेयरिंग शामिल हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप में भी स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कई तरीकों से देख सकते हैं स्टेटस जब भी हम किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देखते हैं, तो उसे व्यूअर लिस्ट में ये पता लग जाता है कि कौन-कौन उसका स्टेटस देख चुका है. अगर आप भी किसी का वॉट्सऐप स्टेटस बिना उसे बताए देखना चाहते हैं, तो ये कई तरीके हैं जिनसे आप वॉट्सऐप पर अपनी प्राइवेसी मेंटेन रख सकते हैं और व्यूअर लिस्ट में दिखाई दिए बिना बेझिझक किसी का भी WhatsApp Status देख सकते हैं. वॉट्सऐप स्टेटस चुपके से देखने के तरीके 1. इन्कॉग्निटो मोड ऑन करके यदि आप वॉट्सऐप डेस्कटॉप का यूज कर रहे हैं तो इन्कॉग्निटो मोड (incognito mode) में स्विच करें और वॉट्सऐप वेब लॉन्च करें. ऐसा करने के बाद आप किसी का भी स्टेटस चुपके से देख सकते हैं. 2. वॉट्सऐप स्टोरी को ऑफलाइन देखें वॉट्सऐप ओपन और इसे इस्तेमाल करने से पहले स्टोरीज को लोड करने के लिए कुछ समय दें. अपने फोन पर मोबाइल डेटा या वाईफाई बंद कर दें, फिर वह स्टोरीज या स्टेटस खोलें जिसे आप देखना-पढ़ना चाहते हैं. 3.फाइल मैनेजर में देख सकते हैं स्टेटस वॉट्सऐप फोल्डर में सेव किए गए आपके सभी वॉट्सऐप मीडिया को एक्सेस किया जा सकता है. फाइल मैनेजर खोलें, फिर इंटरनल स्टोरेज में जाएं और वॉट्सऐप पर टैप करके मीडिया चुनें. अब "स्टेटस" फोल्डर तक जाएं. आप इस फोल्डर में वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट्स द्वारा पोस्ट की गई कोई भी फोटो या वीडियो देख सकते हैं. 4. वॉट्सऐप Read-Receipt को डिसेबल करें रीड-रिसिप्ट को बंद करने से न केवल आपकी चैट में ब्लू टिक बंद हो जाएगा, बल्कि आप किसी को बताए बिना उसका स्टेटस भी देख सकेंगे. हालांकि, रीड-रिसिप्ट को बंद करने के बाद भी आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर व्यूज नहीं देख पाएंगे. रीड-रिसिप्ट बंद करने का तरीका

  • अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें
  • अब ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट मेन्यू टैप करें और सेटिंग्स चुनें.
  • अकाउंट्स पर क्लिक कर प्राइवेसी चुनें.
  • अब रीड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें.
  • वॉट्सऐप स्टोरी ऑफलाइन देखें