WhatsApp Security of desktop users: मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है. हाल ही में कंपनी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक आरामदायक फीचर लेकर आई है. फिलहाल कंपनी ने इस फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर का नाम है स्क्रीन लॉक (Screen Lock). इस सुविधा की मदद से यूजर्स जब भी ऐप ओपन करेंगे, तो उन्हें हर पासवर्ड देना होगा, जिस तरह फोन में देना पड़ता है. इस फीचर को यूजर्स की सुरक्षा के लिए खास बनाया गया है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, स्क्रीन लॉक फीचर को यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स के पास स्क्रीन लॉक को अप्लाई करने का एक ऑप्शन होगा. साथ ही यूजर्स ये तय भी कर सकेंगे कि उन्हें ऐप पर पासवर्ड लगाना है या नहीं. इससे उन्हें वॉट्सऐप चैट पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. यूजर्स की तरफ से सेट किया गया पासवर्ड वॉट्सऐप द्वारा शेयर नहीं किया जाएगा. 

टच आईडी से लॉक करने की मिलेगी सुविधा

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस फीचर पर कंपनी काम कर रही है. इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. बता दें, यूजर्स न्यूमेरिक पासवर्ड के साथ अपनी चैट को फिंगरप्रिंट सेंसर से प्रोटेक्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वॉट्सऐप एक ऐसी सुविधा भी लागू कर सकता है, जो यूजर्स को फिंगरप्रिंट सेसंर उपलब्ध होने पर मैक पर टच आईडी का इस्तेमाल कर ऐप को लॉक करने की परमीशन देगा.

रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई भी यूजर अपना सेट किया हुआ पासवर्ड भूल जाता है, तो उसे वॉट्सऐप डेस्कटॉप से लॉग आउट करना होगा और फिर से लॉग इन करना होगा. साथ ही अपने डेस्कटॉप को QR कोड से जोड़कर वॉट्सऐप डेस्कटॉप से फिर से लॉग इन करना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें