Whatsapp desktop app new features: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, यदि आपके फोन की बैटरी डिसचार्ज भी हो गई है तभी भी आप डेस्कटॉप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप जल्द ही ये फीचर जारी करेगा. कंपनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके अलावा डेस्कटॉप में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स अब ऑडियो कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. 

चार डिवाइस से हो जाएगा लिंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर यूजर्स को नए अपडेट्स की जानकारी दी है. वॉट्सऐप ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'चार्जर नहीं है, कोई चिंता नहीं. अब आप वॉट्सऐप को चार डिवाइस में लिंक कर सकते हैं. आपका फोन यदि ऑफलाइन भी होता है तो आपकी चैट्स इंक्रिप्टेड, सिंक्ड और जारी रहेगी. डिवाइस आसानी से लिंक हो जाए, इसके लिए हमने विंडोज के लिए एक नई ऐप बनाई है. ये ऐप तेजी से लोड हो जाएगी. इसका इंटरफेस भी जाना पहचाना होगा और चैटिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी.'

ग्रुप वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग

 

वॉट्सऐप ने एक दूसरे ट्वीट ने लिखा, 'हम विंडो डेस्कटॉप के लिए एक नया और तेज वॉट्सऐप ऐप लाए हैं. इनमें ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते हैं.' वॉट्सऐप के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक आप आठ लोगों के साथ वीडियो कॉल और लगभग 32 लोगों के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक आने वाले वक्त में इस लिमिट को बढ़ाया जा सकता है. डेस्कटॉप ऐप का इंटरफेज मोबाइल वर्जन जैसा ही होगा.    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले दिनों वॉट्सऐप ग्रुप का साइज बढ़ा दिया था. अब ग्रुप में 1,024 मेंबर्स जुड़ सकते हैं. वहीं, कौन ग्रुप में जुड़ेगा, इसका कंट्रोल ग्रुप एडमिन के हाथों में होगा. एडमिन के पास ग्रुप में आए किसी भी मैसेज को डिलीट करने के लिए दो दिन होंगे.