Whatsapp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स टेस्ट करता रहता है. एक फीचर जिसकी काफी डिमांड है वो है- ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने की. बहुत से यूजर्स प्राइवेसी की चिंताओं को देखते हुए ऐसा फीचर चाहते हैं कि वो ऑनलाइन रहें लेकिन सामने वाले को पता न चले. Whatsapp ने अपने ऐप वर्जन के लिए हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है- Online Presence. इससे आप यह तय कर पाते हैं कि आप ऑनलाइन हैं, ये किस-किसको दिखे. इसके लिए आप उन कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं, जो आपको ऑनलाइन देख सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Whatsapp ने एक पोस्ट में लिखा, "आप डिसाइड करिए कौन आपको ऑनलाइन देख सकता है. अब आप अपने पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को बिना ये दिखाए कि आप ऑनलाइन हैं, अपनी पसंद के कुछ कॉन्टैक्ट्स से चैट कर सकते हैं."

यानी कि आप कुछ कॉन्टैक्ट्स को चूज़ कर सकते हैं जिन्हें ये पता चलेगा कि आप ऑनलाइन हैं. वहीं, बाकी कॉन्टैक्ट्स आपके ऑनलाइन रहने के बावजूद आपके साथ चैट विंडो खोलेंगे तो उन्हें आपका स्टेटस पता नहीं चलेगा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो आपको टेक्स्ट या कॉल नहीं कर सकते.

एंड्रॉयड पर Online Presence  फीचर कैसे यूज कर सकते हैं? (How to use WhatsApp’s Online Presence feature on Android)

  • अगर आप एंड्रॉयड यूज करते हैं तो अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें.
  • More ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Settings ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Privacy पर टैप करें.
  • Last Seen and Online ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अब My Contacts Except ऑप्शन को चूज़ करें.
  • अब आपको वो कॉन्टैक्ट्स सेलेक्ट करने होंगे, जिनसे आप अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपाना चाहते हैं. 
  • डन पर टैप करें.

iPhone यूजर्स कैसे यूज कर सकते हैं ये फीचर (How to use WhatsApp’s Online Presence feature on iPhone)

  • अपने आईफोन में वॉट्सऐप खोलें.
  • सेटिंग्स टैब पर टैप करें.
  • प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं.
  • अब My Contacts Except ऑप्शन पर टैप करें.
  • अब अपने वो सारे कॉन्टैक्ट्स सेलेक्ट कर लें जिनसे ऑनलाइन स्टेटस हाइड करना है.
  • - डन पर टैप करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें