WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने लॉन्च किया सुपर फीचर, गलती से किया 'डिलीट फॉर मी', Undo के लिए मिलेंगे 5 सेकंड
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप को और शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए ऐप ने एक और लेटेस्ट फीचर लॉन्च किया है. इसमें आपको डिलीट किए मैसेज को अनडू करने का मौका मिलेगा.
WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को और ज्यादा आकर्षित और कमाल की ऐप बनाने के लिए डेवलेपर्स की ओर से लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट किए जाते हैं. हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस दिलाने के लिए एक और नए फीचर (WhatsApp New Feature) को लॉन्च किया है. हालांकि इस फीचर का बीटा वर्जन पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन अब ये फीचर सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है. ये फीचर है 'डिलीट फॉर मी' को अनडू करने का. कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप कोई मैसेज 'Delete For Everyone' करने वाले हैं लेकिन वो गलती से 'Delete for Me' हो गया है तो ऐसे में आपको इसे ठीक करने का एक और मौका मिलेगा.
WhatsApp का न्यू फीचर क्या है?
इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को गलती से किए डिलीट फॉर मी को अनडू करने का मौका मिलेगा. इसके लिए वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को 5 सेकंड का समय मिलेगा. 5 सेकंड के भीतर अगर आपने अपने एक्शन को अनडू कर दिया तो ठीक नहीं तो वो हमेशा के लिए डिलीट फॉर मी ही हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सभी यूजर्स के लिए हुआ ऑफिशियल
WABetaInfo के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, ये फीचर सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है. वॉट्सऐप और विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने ट्विटर इसकी जानकारी दी और बताया कि ये फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है.
कैसे काम करेगा ये फीचर (WhatsApp New Feature)
मान लीजिए, कोई मैसेज आप ग्रुप या चैटबॉक्स में सभी के लिए डिलीट करना चाहते हैं लेकिन ये गलती से आपके लिए ही डिलीट हो जाता है. ऐसे में डिलीट फॉर मी को अनडू करने सबसे बढ़िया ऑप्शन है. अब इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद आप अब जब भी आप 'डिलीट फॉर मी' करेंगे तो साइड में Undo लिखा दिखाई देगा.
अब आपके पास 5 सेकंड होंगे, इस Undo का इस्तेमाल करने और डिलीट फॉर मी को ठीक करने में. बता दें कि गलती से Delete for Everyone पर क्लिक करने पर ये फीचर काम नहीं आएगा. यही फीचर वॉट्सऐप डेस्कटॉप और वॉट्सऐप फॉर iOS के लिए लॉन्च हो गया है.