WhatsApp Pinned Messages Feature: WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. इन दिनों WhatsApp अपने यूजर्स को चैट और ग्रुप्स में मैसेज पिन करने की सुविधा देने पर काम कर रहा है. इस बात की जानकारी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने दी है. अब नए अपडेट के साथ इसका प्रिव्यू देखने को मिला है. Pinned Messages की मदद से यूजर्स चैट में किसी भी जरूरी मैसेज को पिन कर पाएंगे. आइए, जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर. 

WhatsApp Pinned Messages

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Android 2.23.3.17 update के लिए आए WhatsApp Beta से पता चला था कि Meta के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो मैसेज को पिन करने की सुविधा देगा. इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर चैट में जरूरी मैसेज को पिन करके चैट में ऊपर रख सकते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि वॉट्सऐप पर कई जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं. लेकिन आने वाले समय में आप इम्पॉर्टेंट मैसेज को पिन कर सकेंगे. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट फेज में है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे करेगा काम Pinned Message फीचर?

WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर पर उपलब्ध Android 2.23.7.3 update के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta से इस नए अपकमिंग फीचर का प्रिव्यू देखने को मिला है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है. इसमें दिखाया गया है कि नए फीचर के आने के बाद कैसे मैसेज को पिन किया जा सकेगा.

इसके लिए मैसेज मेन्यू में आ रहे पिन ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. पिन करने के बाद उस पर एक छोटा आइकन आएगा, जिससे पता चल जाएगा कि इस मैसेज को पिन किया गया है. इससे आप कभी भी आसानी से उस मैसेज तक पहुंच पाएंगे.

यूजर्स को होगा फायदा

मैसेज को चैट के टॉप पर पिन करने की सुविधा यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगी. यह चैट में सभी को जरूरी मैसेज बाद में आसानी से ढूंढने में मदद करेगा. पिन किए गए मैसेज ग्रुप चैट को अधिक व्यवस्थित भी बनाते हैं, क्योंकि जब बहुत सारे मैसेज मिलते हैं तो यह ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है कि क्या जरूरी है.

पिन किए गए मैसेज निश्चित रूप से काम के मैसेज को आसानी से ढूंढने में मदद करते हैं और सभी को सबसे अधिक ध्यान केंद्रित रखने में मदद करते हैं. बता दें कि व्हाट्सऐप का Pinned Messages फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा.