WhatsApp forward media with caption: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए दमदार फीचर्स लाता रहता है. जल्द ही कंपनी Forward Message में इम्प्रूवमेंट लेकर आने वाला है. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट फेज में है, जिसे यूजर्स तक जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा. इस बात की जानकारी WABetainfo ने दी है. ऐसे में जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर फोटो व वीडियो फॉरवर्ड करते हुए कैप्शन लिखने की सुविधा मिल जाएगी. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही एक और काम का मैसेजिंग फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर की पहली झलक WhatsApp beta for Android 2.22.23.4 अपडेट में मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर वॉट्सऐप पर फोटो, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हुए कैप्शन लिख सकेंगे.

रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. इस स्क्रीनशॉट में नया इंटरफेस देखने को मिला है. नए अपडेट के बाद जब यूजर्स कोई मीडिया फाइल अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करेंगे, तो उन्हें कैप्शन लिखने का एक कॉलम मिलेगा. इसमें वह फोटो व वीडियो से जुड़ा कोई भी कैप्शन या मैसेज लिखकर सेंड कर सकते हैं. इसके अलावा, आप बिना कैप्शन लिखे भी मैसेज को फॉरवर्ड कर सकेंगे. जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में हैं, जिसे अभी रिलीज होने में थड़ा समय लग सकता है.

जल्द डॉक्यूमेंट के साथ भी ऐड कर पाएंगे कैप्शन

हाल ही में जानकारी मिली थी कि कंपनी जल्द ही Document Caption फीचर लाने वाली है. फिलहाल फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया जा रहा है. जल्द ही यह सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ भेज सकते हैं. जिस तरह से आप व्हाट्सऐप पर कोई फोटो भेजते समय उसके साथ एक कैप्शन लिख पाते हैं. इसी तरह से अब डॉक्यूमेंट के साथ भी ऐसा कर पाएंगे.

WhatsApp पर और भी कई नए फीचर्स का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. इसमें पोल, अवतार, एडिट, वॉइस स्टेटस अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं. अवतार फीचर की बात करें, तो इस फीचर के तहत यूजर अपना अवतार बनाकर न केवल स्टिकर्स दोस्तों को भेज सकते हैं बल्कि अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो पर लगा सकतें हैं.