Whatsapp Account Ban: वॉट्सऐप ने जून के महीने में 66 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने नए आईटी नियम 2021 के तहत ये सख्त एक्शन लिया है. गौरतलब है कि इन नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर बेस वाले हर एक सोशल मीडिया कंपनी को हर महीने एक डिटेल रिपोर्ट शेयर करनी होती है, जिसमें ये सार्वजनिक तौर पर बताना होता है कि यूजर्स द्वारा महीनेभर मिली शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है.  भारत में वॉट्सऐप के लगभग 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स हैं. 

Whatsapp Account Ban: 66 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जून से 30 जून 2023 के बीच 66 लाख 11 हजार 700 भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. वॉट्सऐप ने 337 रिपोर्ट्स के आधार पर ये एक्शन लिया है. जून महीने में वॉट्सऐप को 7,893 यूजर्स ने शिकायत दर्ज की थी. वहीं, अकाउंट सपोर्ट के तहत 157 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 1 अकाउंट पर कार्रवाई की है. वॉट्सऐप ने 24 लाख 34 हजार 200 अकाउंट्स को बिना किसी रिपोर्ट को प्रोएक्वटिव बैन कर दिया है.    

Whatsapp Account Ban: 7,247 अकाउंट्स बैन की अपील

वॉट्सऐप की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक 7,247 अकाउंट्स को बैन करने की अपील की गई थी. इनमें से 299 अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है. प्रोडक्ट सपोर्ट को लेकर 45 शिकायतें मिली है. इनमें से किसी भी अकाउंट पर एक्शन नहीं लिया गया है. 32 रिपोर्ट्स सेफ्टी पर मिली थी. इनमें से तीन पर एक्शन लिया गया है. वहीं, अन्य सपोर्ट में कुल 412 रिपोर्ट वॉट्सऐप को रिसीव हुई थी. इनमें से 34 अकाउंट्स पर एक्शन लिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि मई में वॉट्सऐप ने 65 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था. वॉट्सऐप ने कई नियम बनाए हैं. यदि किसी नियम का उल्लंघन होता है तो उस पर एक्शन लिया जाता है.