UPI AutoPay: Google Play ने पेश किया नया पेमेंट फीचर, इन यूजर्स के लिए प्रोसेस होगा आसान; ऐसे होगा यूज
UPI Payment: गूगल प्ले पर सब्सक्रिप्शन-बेस्ड खरीदारी के लिए पेमेंट ऑप्शन के रूप में Google, UPI AutoPay की शुरुआत कर रहा है. यह NPCI की ओर से UPI 2.0 के तहत पेश किया गया है.
गूगल ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह भारत में गूगल प्ले पर सब्सक्रिप्शन-बेस्ड खरीदारी के लिए पेमेंट ऑप्शन के रूप में UPI AutoPay की शुरुआत कर रहा है. NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) की ओर से UPI 2.0 के तहत पेश किया गया, यूपीआई ऑटोपे ग्राहकों को सुविधा का समर्थन करने वाले किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके आवर्ती भुगतान करने में मदद करता है. भारत, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में गूगल प्ले रिटेल एंड पेमेंट्स एक्टिवेशन के प्रमुख सौरभ अग्रवाल ने एक बयान में कहा, "प्लेटफॉर्म पर यूपीआई ऑटोपे की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य सब्सक्रिप्शन-आधारित खरीदारी के लिए यूपीआई की सुविधा का विस्तार करना है, जिससे कई और लोगों को यूजफुल और एंटरटेनिंग सर्विसेज़ तक पहुंचने में मदद मिल सके. साथ ही स्थानीय डेवलपर्स को गूगल प्ले पर अपने सब्सक्रिप्शन-आधारित ट्रेड को विकसित करने में सक्षम बनाया जा सके."
इसके अलावा, यूपीआई ऑटोपे सब्सक्रिप्शन सेट करना आसान बनाता है. यूजर्स को बस कार्ट में पेमेंट मेथड पर टैप करना होगा, इसके बाद "यूपीआई के साथ भुगतान करें" का चयन करना होगा और फिर खरीद के लिए मेंबरशिप प्लान का चयन करने के बाद अपने सपोर्टेड यूपीआई ऐप में खरीदारी को मंजूरी देनी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले कंज्यूमर्स को 170 से अधिक बाजारों में सुरक्षित और सीमलेस ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है. इसके अलावा, मंच 60 से अधिक देशों में 300 से अधिक स्थानीय पेमेंट मेथड का समर्थन करता है, स्थानीय भुगतानों को खोजने और इंटीग्रेट करने से जुड़ी मुश्किलें दूर करता है. इसके अलावा, मंच 60 से अधिक देशों में 300 से अधिक स्थानीय पेमेंट मेथड को सपोर्ट करता है, स्थानीय पेमेंट्स को सर्च करने और इंटीग्रेट करने से जुड़ी दिक्कतें दूर करता है.
यूपीआई एक ऐसा पेमेंट ऑप्शन है, जिसे 2019 में भारत में प्लेस्टोर पर पेश किया गया था. बयान में कहा गया है कि भारत में, यूपीआई ने मोबाइल पेमेंट स्ट्रक्चर को बदल दिया है और गूगल प्ले पर भी, बहुत से लोग ऐसे ऐप्स का आनंद ले रहे हैं और उनका उपयोग कर रहे हैं जो यूपीआई-बेस्ड ट्रांजैक्शन का लाभ उठाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें