Twitter का View Counts Feature हुआ रोल आउट, पता चलेगा कितनी बार देखा गया ट्वीट
Twitter View Counts Feature: अब आप आसानी से अपने ट्वीट के View देख पाएंगे. यूजर्स के लिए नया फीचर्स रोल आउट हुआ है. इसकी मदद से आप जान पाएंगे कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है.
Twitter View Counts Feature: ट्वीटर अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर लेकर आते रहता है. अभी रोल आउट हुआ फीचर काफी कमाल का है. इसकी मदद से आप जान पाएंगे कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है.Tweet पर आए व्यू की संख्या लाइन, कमेंट और रीट्वीट के पास दिखाई देगी. फिलहाल, यह फीचर iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. वेब यूजर्स के लिए जल्द ही इसे रोल आउट किया जाएगा.
मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस फीचर की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि व्यू काउंट फीचर को रोल आउट किया जा रहा है. अब यूजर देख सकेंगे कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है. वीडियो के लिए यह नॉर्मल है.जानें कैसे काम करेगा नया फीचर
यह नया फीचर ऐप में ट्वीट पर कॉमेंट, लाइक और रीट्वीट आइकन के पास ही व्यू काउंट का आइकन मिलेगा. हर ट्वीट पर व्यू काउंट यानी व्यू की संख्या नहीं दिखाई देगी. यह फीचर कम्युनिटी ट्वीट्स, ट्विटर सर्किल ट्वीट्स और पुराने ट्वीट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मस्क ने पहले ही दी थी जानकारी
Twitter के CEO Elon Musk ने इसके जानकारी कुछ दिन पहले ही दी थी. उन्होंने बताया था कि वह व्यू काउंट के लिए कमाल का फीचर लेकर आ रहे हैं. अभी इसे कुछ ही लोग देख पा रहे हैं. उम्मीद है कि कुछ समय में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.Twitter New Business फीचर
हाल में कंपनी ने एक नया फीचर Twitter New Business रोल आउट किया है. यह नया फीचर फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ है, जो कि यूजर्स को Twitter पर ही प्रमुख स्टॉक (शेयर), क्रिप्टोकरेंसी के चार्ट और ग्राफ प्रोवाइड करेगा. ट्विटर का यह फीचर खासतौर पर इनवेस्टर्स, ट्रेडर्स और फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी होने वाला है. इसके लिए यूजर को ट्विटर पर शेयर और स्टॉक का नाम लिखकर उसके आगे ‘$’ का सिम्बल लगाना होगा.