Twitter Video scrolling mode: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक इन सभी पर वर्टिकल वीडियो चलते हैं, ये फीचर टिकटॉक के बाद से देखने को मिले हैं. बता दें, माइक्रोब्लॉदगिंग साइट ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर टिकटॉक की तरह फुल-स्क्रीन पर चलने वर्टिकल वीडियोज शुरू कर दिए हैं. इन वीडियोज को भी आप टिकटॉक फीड की तरह ही स्क्रॉल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर भी टिकटॉक जैसे वर्टिकल वीडियो

Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने नए वीडियो एक्सपीरियंस के बारे में डीटेल दी है और यह फीचर अब प्लेटफॉर्म पर लाइव भी हो गया है. अब प्लैटफॉर्म पर टिकटॉक की तरह फुल-स्क्रीन वीडियो नजर आ रहे हैं. कंपनी ने बताया कि, 'इनका अपडेट किया हुआ इमर्सिव मीडिया व्यूअर ऐप पर मौजूद वीडियो को सिंगल क्लिक में फुल-स्क्रीन पर एक्सपैंड कर देता है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे करेगा काम?

  • मौजूद वीडियो पर सिंगल टैप करने के फुल-स्क्रीन पर चलने लगेगा.
  • इसके बाद आप Video Feed में पहुंच जाएंगे.
  • इन वीडियो को वर्टिकल स्क्रॉल करके अगले वीडियो को देख सकते हैं.
  • बैक करने पर आप ओरिजिनल ट्वीट पर वापस आ जाएंगे.

बता दें, ट्विटर ने अपने एक्सप्लोर पेज पर वीडियो को सजेल्ट करना शुरू कर दिया है. सर्च बटन को प्रेस करके आप इस वर्टिकल वीडियो तक पहुंच सकते हैं. इसके सुझाव आपको न्यूज़ और ट्रेंडिंग हैशटैग की लिस्ट में मिलेंगे. फिलहाल इस फीचर की सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा, लेकिन कंपनी के मुताबिक, जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.