Twitter Update: Twitter जो एक लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Microblogging Site) है , उसने कुछ दिनों पहले ये ऐलान किया था कि अगर कोई भी यूजर कंपनी के रूल्स तोड़ेगा तो उसके अकाउंट के खिलाफ थोड़ी लीनियंट कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी ट्वीट से विवाद है तो उसे हटाने को कहा जाएगा, या फिर कोई भी मामला हो उसे सरलता से सुलझाया जाएगा. तो आज की खबर इसी जुड़ी हुई है, अगर आपका ट्विटर अकाउंट ससपेंड (Suspended Twitter Account) हो गया है तो अब आप उसको चालू करवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आइए डीटेल में जानते है क्या है पूरी खबर.

Twitter का ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Twitter Safety ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके ये ऐलान किआ. ऐसे ट्विटर अकाउंट जो ससपेंड है या फिर ऐसा कह सकते है कि ऐसे अकाउंट जिन्हें बैन कर दिए गया है उनको री-ओपन करने के लिए अब यूजर्स रिक्वेस्ट कर सकते हैं. ट्वीट में कंपनी की तरफ से ऐसा कहा गया है कि 1 फरवरी से यूजर्स अपने अकाउंट को री-ओपन करवाने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते है, कंपनी अपने रूल्स के हिसाब से हर रिक्वेस्ट पर एक्शन लेगी.

कैसे कर सकेंगे रिक्वेस्ट?

Twitter Safety के ट्वीट में एक लिंक दिया गया हैं. इस लिंक पर क्लिक कर के यूजर्स अपनी अपील कर सकते हैं. बैन या फिर सस्पेंडेड अकाउंट के लिए ये सर्विस स्टार्ट की गई हैं.

 

 

कई अकाउंट से हटा बैन

जबसे Twitter को Elon Musk ने ख़रीदा है तबसे उन्होंने कई ट्विटर एकाउंट्स से बैन हटा दिया हैं. इसमें डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump), कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन और कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट के लिए तो Elon Musk ने ट्विटर यूजर्स से वोट करवाया था, और जैसा रिजल्ट रहा उस हिसाब से ही उन्होंने एक्शन भी लिया था.

हालांकि, अब कोई भी अपने बैन या सस्पेंडेड अकाउंट को री-ओपन करवा सकता हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें