Twitter to show 50% less ads: ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया था कि कुछ अकाउंट्स के ब्लू टिक हट जाएंगे. लेकिन अभी कुछ अकाउंट्स से ब्लू टिक गायब नहीं हुआ है. अब ट्विटर ने एक और बदलाव किया है, जिन यूजर्स के पास पेड ब्लू टिक है, उन लोगों को अब ट्विटर पर अधिकतर ऐड्स से छुटकारा मिलेगा. यानी की अब ट्विटर पर पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्विटर पर 50% ऐड्स नजर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स को 50% कम देखेंगे Ads

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए एलन मस्क की तरफ से संचालित ट्विटर अब ब्लू सब्सक्राइबर्स को कम से कम 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखाएगा, साथ ही प्लेटफॉर्म पर उनकी दृश्यता में वृद्धि करेगा. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने 'फॉर यू' और 'फॉलोइंग' टैब दोनों पर नया टूल लागू किया है.

कंपनी के अनुसार, "जैसे-जैसे आप स्क्रॉल करते हैं, आप प्रचारित ट्वीट्स या विज्ञापनों के बीच लगभग दुगने ऑर्गेनिक या गैर-प्रचारित ट्वीट्स देखेंगे. ऐसे समय में हो सकता हैं जब प्रचारित ट्वीट्स के बीच अधिक या कम गैर-प्रचारित ट्वीट्स हों."

हालांकि, यह सुविधा प्रोफाइल उत्तरों, प्रचारित खातों और रुझानों में दिखाए गए विज्ञापनों और एक्सप्लोर पेज पर प्रचारित घटनाओं पर लागू नहीं होती है.

ब्लू सब्सक्राइबर्स खोज रहा है ट्विटर

कंपनी ने संवाद में रैंकिंग को प्राथमिकता दी है और ब्लू उपयोगकर्ताओं की खोज की है, जो हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करते हैं. इस बीच, विरासती वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए ट्विटर पर ब्लू चेक मार्क अभी भी बना हुआ है. लीगेसी ब्लू उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई वेरिफाइड टैगलाइन के अनुसार, 'यह खाता वेरिफाइड है क्योंकि यह ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेता है या एक लिगेसी वेरिफाइड खाता है.'

ट्विटर के सीईओ के अनुसार, "हम प्रोफाइल में वेरिफिकेशन की तिथि जोड़ रहे हैं. ध्यान दें, पेड वेरिफिकेशन काउंट्स में केवल तारीख जोड़ रहे हैं, क्योंकि पहले लीगेसी चेकमार्क के साथ बहुत भ्रष्टाचार हुआ था." मस्क के अनुसार, 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड खातों को 'फॉर यू' रिकमेंडेशन्स में प्रदर्शित होने की अनुमति होगी.

Twitter ने एक हफ्ते में दो बार बदला Logo

ट्विटर के सीईओ ने हाल ही में ट्विटर के लोगो में बदलाव किया था. पहले कंपनी ने ब्लू बर्ड को हटाकर डॉग आइकन 'Doge' में बदल दिया था. लेकिन इसे भी आज (7Th April) बदलकर ब्लू बर्ड कर दिया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें