ट्विटर से पैसे कमाना हुआ आसान, अब केवल 50 लाख इंप्रेशन से होगी कमाई, Elon Musk ने किया ऐलान
Twitter Ad Revenue: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से पैसे कमाना अब आसान हो गया है. ट्विटर ने ट्वीट पर 15 मिलियन की लिमिट को घटाकर पांच मिलियन कर दिया है. जानिए क्या है नए नियम.
Twitter Ad Revenue: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (अब X) से अब पैसे कमाना आसान हो गया है. अब X किसी ट्वीट के पांच मिलियन यानी 50 लाख इंप्रेशन होने पर भी ट्वीट देगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. एलन मस्क ने बताया कि इस सुविधा का लाभ केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले ही उठा सकते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर ने इससे पहले पैसा कमाने के लिए 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) इंप्रेशन की लिमिट लगाई थी.
Twitter Ad Revenue: 10 डॉलर होगा न्यूनतम भुगतान
ट्विटर सपोर्ट के ट्वीट के मुताबिक अब 90 दिन यानी पिछले तीन महीने में यदि ट्वीट पर पांच मिलियन इंप्रेशन्स यानी ट्वीट को 50 लाख बार देखा गया है तो वह यूजर ट्विटर के जरिए पैसे कमाने के योग्य हो जाएगा. ट्विटर ने 15 मिलियन का लिमिट हटा दिया गया है. यहीं नहीं, यूजर्स के लिए एक खुशखबरी और भी है. ट्विटर सपोर्ट के मुताबिक जैसे ही आपके एकाउंट में 10 डॉलर होते है, आपको ट्विटर पैसे भेज देगा.
Twitter Ad Revenue: वेरिफाइड हैंडल को ही मिलेगी सुविधा
एलन मस्क के मुताबिक केवल वेरिफाइड हैंडल से किए गए ट्वीट्स के व्यूज काउंट किए जाएंगे. एलन मस्क ने इसका कारण बताते हुए कहा कि स्कैलमर बॉट्स का इस्तेमाल कर अंसख्य व्यूज बटोर सकते हैं. आपको बता दें कि ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर 500 से अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए. इसके अलावा ट्विटर हैंडल कंपनी के नियम और शर्तों के अनुसार होने चाहिए. सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स ने आकाउंट में पैसा आने का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की बात करें तो भारत में मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति माह चुकाना होता है. वहीं, वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति माह चुकाना होगा. यदि सालाना प्लान की बात करें हर साल 6,800 रुपए देने होंगे.