Twitter Article Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स को जल्द ही दमदार फीचर मिलने वाला है. अब तक कंपनी लंबी वीडियो पोस्ट (Longer Video Post) करने का फीचर तो जारी कर दिया है. अब कंपनी ऐसा फीचर ला रही है, जिसके जरिए आप पूरी की पूरी Book और Articles पोस्ट कर सकते हैं. इस नए फीचर की जानकारी Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर दी है. इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है, जिसमें Article का सेक्शन नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कैसा दिखता है नया फीचर.

लंबे Articles कर सकेंगे पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, कंपनी जल्द ही ट्विटर पर एक नया सेक्शन जोड़ने जा रही है. इस फीचर का नाम Articles है. ट्विटर ने इसे बीते साल Notes फीचर के नाम से अमेरिका, कनाडा और यूके में रिलीज किया था. इसके जारी होते ही यूजर्स लंबे आर्टिकल्स पोस्ट कर पाएंगे. साथ ही उन्हें Book तक पोस्ट करने का मौका मिलेगा. इस नए अपडेट के बारे में Elon Musk ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

दरअसल जब एक यूजर ने इस फीचर के नाम में बदलाव से जुड़ा ट्वीट किया, तो एलन मस्क ने उसका रिप्लाई किया और कहा कि Articles के जरिए यूजर्स लंबे-लंबे पोस्ट कर सकेंगे. वो भी मीडिया के साथ कॉम्पलेक्स आर्टिकल्स. वहीं यूजर्स पूरी की पूरी बुक भी पब्लिश कर सकते हैं. हालांकि ये फीचर कब आएगा इसकी एलन ने कोई जानकारी नहीं दी है. 

Notes फीचर कब आया

बता दें, कंपनी ने टेस्टिंग के तौर पर नोट्स फीचर को रिलीज किया था. इस सुविधा की मदद से यूजर्स लंबे-लंबे पोस्ट शेयर कर सकते हैं. इसमें लिखने से लेकर फोटो, वीडियो और GIF तक शेयर करने की सुविधा मिलती है. अब ये फीचर नए नाम से जल्द लॉन्च होने वाला है. 

लंबी वीडियो पोस्ट करने का मिला ऑप्शन

ट्विटर ने वेरिफाइड यूजर्स के लिए एक और नया फीचर जारी किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स 2 से 3 घंटे तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसी के साथ Blue Subscribers को ट्विटर पर Edit फीचर भी मिला है. इसके जरिए वो ट्वीट किए गए पोस्ट को एडिट कर सकते हैं. कंपनी लगातार पेड सब्सक्राइबर्स के लिए नए-नए फीचर जारी कर रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें