Twitter से जल्द हटेगा डिवाइस लेबल, Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी, कम स्क्रीन स्पेस की चिंता खत्म
Twitter में अब तक कई बड़े बदलाव हो चुके हैं. हाल ही में ब्लू सब्सक्रिप्शन को बंद किया गया. अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से Device Label को हटाने की योजना बना रही है.
Twitter Removes Device Level: ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. अब ट्विटर के मालिक मस्क ने एक और बदलाव को लेकर ट्वीट किया है. ट्विटर पर बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी ने डिवाइस लेवल हटाने की बात की है. फिलहाल, यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके ट्वीट के साथ नीचे 'ट्विटर फॉर आईफोन' लेबल लिखा दिखाई देता है और यदि यूजर्स के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो यह 'ट्विटर फॉर एंड्रॉइड' लेबल लिखा दिखता है. लेकिन नए फीचर्स के बाद लोगों को कम स्क्रीन स्पेस की चिंता नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लेबल से स्क्रीन स्पेस होता है कम ट्विटर से डिवाइस लेवल हटाने की जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी है. Elon Musk कर बताया कि हम जल्द ही डिवाइस लेबल हटाने वाले हैं. इसको लेकर ट्विटर के नए बॉस का कहना है कि आज के समय में माइक्रोसर्विसेज से ब्लोटवेयर को खत्म करना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में हम अंत में प्रत्येक ट्वीट के नीचे डिवाइस लेबल को हटाने वाले हैं. सारी तैयारी पूरी कर ल गयी है. जल्द ही इस फीचर को बंद कर दिया जाएगा. हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे इससे पहले ट्विटर CEO बनने के बाद एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को मेल भेजा. इस मेल में उन्होंने एक नया फरमान सुनाते हुए वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है.मस्क ने मेल में लिखा, अब वर्क फ्रॉम होम नहीं होगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को अब कम से कम हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे. किसी आवश्यक मामलों में ही वे खुद ही इसकी अनुमति देंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने कहा कि इस संदेश में आर्थिक हालत के बारे में मीठी बातों का समय नहीं है. आप जानते ही हैं कि यह विज्ञापन पर आधारित ट्विटर जैसी कंपनी के लिए नुकसान देता है.