Twitter Secondary Tag: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. ट्विटर की कमान अब नए बॉस एलन मस्क के हाथों में है. कमान हाथ में आते ही एलन ने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. चाहे फिर वो पराग अग्रवाल हो या फिर कंपनी के कर्मचारी, एलन मस्क ने आते इन्हें नौकरी से निकाल दिया. फिलहाल ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन को पेड करने की बात चल रही है. साथ ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया नेताओं और हस्तियों की प्रोफाइल पर अब सैकेंडरी टैग लगेगा. आइए जानते हैं क्या है ये सैकेंडरी टैग.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, 'एक सैकेंडरी टैग होगा, जो प्रोफाइल मेंबर के नाम के नीचे होगा. ये केवल पब्लिक फिगर (फेमस पर्सनेलिटी) के लिए ही होगा, जैसे की पॉलिटिशियन.' बता दें सैकेंडरी टैग सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर अकाउंट पर देखा गया. उनके नाम के नीचे एक सैकेंडरी टैग भी है- यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट ऑफिशियल. लेकिन ये टैग अभी तक किसी भारतीय राजनेता को नहीं मिला है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें, ट्विटर के अनुसार किसी देश से संबंध ट्विटर अकाउंट्स में सेकेंडरी टैग के माध्यम से उन अकाउंट्स के बारे में अतिरिक्त डीटेल मिलेगी. ये टैग सरकार के लोगों, अधिकारियों, प्रतिनिधियों और राज्य संबंद्ध मीडिया संस्थानों और उन संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों को दिया जाएगा. यह टैग दर्शाएगा कि यह अकाउंट किसका है साथ ही उससे संबंधित अन्य जानकारियां मिलेंगी व यह दर्शाएगा कि यह किसी भी सरकारी प्रतिनिधि या राज्य संबंद्ध मीडिया द्वारा संचालित नहीं किया जा रहा है.

किसे मिलेगा सेकेंडरी टैग

ट्विटर की मानें तो सेकेंडरी टैग किसी भी देश की सरकार के लोगों, नेता, मंत्री, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों व बड़ी हस्तियों को दिया जाएगा. खासकर यह टैग देश के सर्वोच्च नेता व अधिकारियों को मिलेगा.

Blue Tick के लिए देने पड़ेंगे 8 Dollar

बता दें, एलन मस्क इस बात पर अड़े हुए हैं कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए आपको पैसे देने ही पड़ेंगे. इसके लिए लगातार पोलिंग भी चल रही है. अब देखना ये होगा क्या वाकई में ब्लू टिक के लिए आपको पैसे देने होंगे.