Twitter लाया कमाल का फीचर, अब एक ही ट्वीट में कर सकेंगे, GIF, वीडियो और फोटो शेयर- जानिए कैसे करेगा काम
Twitter New feature: अब सभी Android और iOS यूजर्स GIF, वीडियो और इमेज को एक ट्वीट में मिक्स कर सकेंगे.' आइए जानते हैं Twitter Support की तरफ से बताए गए इस फीचर के बारे में.
Twitter New feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. हाल ही में प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए पोस्ट से जुड़ा नया फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब एक ट्वीट में फोटो, वीडियो, GIF आदि मिक्स कर सकेंगे. नया फीचर Android, और iOS डिवाइसेज दोनों के लिए रोलआउट किया गया है. इसकी टेस्टिंग ट्विटर की तरफ से काफी समय से चल रही थी, जिसमें एक ही ट्वीट में सभी तरह के मीडिया फाइल को कंबाइन किया जा सके. ट्विटर ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. Twitter ने पोस्ट में लिखा है, 'अब सभी Android और iOS यूजर्स GIF, वीडियो और इमेज को एक ट्वीट में मिक्स कर सकेंगे.' वहीं, Twitter Support ने इस फीचर को यूज करने का तरीका भी बताया है.
pic.twitter.com/9D1cCzjtmI— Twitter Support (@TwitterSupport) October 5, 2022
बता दें इससे पहले यूजर्स एक ट्वीट में या तो फोटो या फिर वीडियो को ही ऐड करने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन अब आसानी से तीनों ऑप्शंस को ऐड किया जा सकता है. ट्विटर का ये फीचर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर उपलब्ध है, जहां यूजर्स अपने फोटोज और वीडियोज को एक साथ एक पोस्ट में मिक्स कर सकते हैं.
Twitter Edit Button Feature
इसके अलावा ट्विटर यूजर्स के लिए Edit बटन फीचर रोल आउट करने जा रहा है. फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल Twitter Blue यूजर्स ही कर सकते हैं, जिसे कुछ दी देशों में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जल्द ही ट्विटर एडिट बटन फीचर को सभी यूजर्स के रोल आउट कर देगा. इसके अलावा Twitter शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की तरह वीडियो क्रिएटिंग फीचर पर भी काम कर रहा है.
Twitter Buyout Deal
Tesla CEO एलन मस्क एक बार फिर से Twitter Buyout Deal को आगे बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं. मस्क ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्विटर को खरीदने को लेकर ट्वीट किया है. बता दें, कि ट्विटर और Elon Musk के बीच इस डील की वजह से कानूनी लड़ाई चल रही है. एलन मस्क चाहते हैं कि ट्विटर की तरफ से उन्हें प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट या फर्जी अकाउंट्स की सही जानकारी मिले, जिसकी वजह से मस्क ने इस डील को रद्द करने का फैसला लिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें