Twitter New Policy: मस्क ने शुक्रवार को ट्वीटर की नई पॉलिसी का ऐलान किया है, जिसके तहत निगेटिव और नफरत फैलाने वाले ट्वीट्स को डीबूस्ट और डिमॉनेटाइज किया जाएगा. एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है. इसके साथ ही मस्क ने कहा कि ट्विटर अभद्र भाषा या अन्यथा नकारात्मक सामग्री वाले ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और न ही उनका प्रचार करेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह नियम केवल व्यक्तिगत ट्वीट पर लागू होता है, पूरे अकाउंट पर नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, “नई ट्विटर नीति बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है. नकारात्मक/घृणास्पद ट्वीट्स को अधिकतम डीबूस्ट और डिमॉनेटाइज किया जाएगा, इसलिए ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य राजस्व नहीं होगा. आपका ट्वीट तब तक नहीं दिखेगा जब तक उसका कंटेंट दूसरे से अलग न हो. मस्क ने अपने ट्वीट में ये कहा कि ट्विटर कई विवादास्पद अकाउंट को फिर से  शुरू करने की योजना बना रहा है जिन्हें पहले प्रतिबंधित या निलंबित कर दिया गया था, लेकिन साथ ही कहा कि कंपनी ने अभी तक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खाते के बारे में निर्णय नहीं लिया है.

पहले भी कई अकाउट्स को किए गए बैन मस्क ने कहा कि विवादास्पद कनाडाई पॉडकास्टर जॉर्डन पीटरसन और राइट-झुकाव वाली व्यंग्य वेबसाइट बाबुल बी, को पहले ही बैन कर दिया गया था लेकिन उनके अकाउंट को फिर से शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन, को भी बैन किया गया था लेकिन अब उनका अकाउंट भी शुरू कर दिया गया है.

#RIPTwitter हो रहा है ट्रेंड शुक्रवार की सुबह ट्विटर पर बचे हुए कर्मचारियों की कथित तौर पर इस्तीफा देने की खबर सामने आई. साथ में ये भी खबर आ रही है की ट्विटर ने ऐसी हालत देखते हुए अपने सारे ऑफिस बंद कर दिए हैं. कहा जा रहा है की उन्हें दोबारा 21 नवंबर को खोला जाएगा. इससे पहले ऐसी खबर आई थी की छंटनी के बाद मस्क के हिसाब का काम करने के लिए बचे हुए कर्मचारियों को 12 से 14-15 घंटे काम करने की जरूरत पड़ रही थी. मस्क ने कई लोगों को एक साथ निकाला हाल ही में ट्विटर में कई सारे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. एलन मस्क ने ट्विटर में कई सारी खामी को गिनाते हुए Twitter 2.0 को लॉन्च करने का ऐलान किया था और Twitter 2.0 के लॉन्च होने के लिए एलन मस्क ने कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा काम या फिर नौकरी छोड़ने का फरमान दिया था. एलन मस्क के इस फैसले के बाद अब ट्विटर से सैंकड़ों कर्मचारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. 7% कर्मचारियों ने ही भरी हामी बता दें कि ट्विटर के 7 फीसदी कर्मचारियों ने एलन मस्क की इस शर्त पर हामी भरी और देर रात आए ई-मेल पर Yes का जवाब दिया. जबकि 25 फीसदी कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का फैसला किया. ट्विटर के एक मौजूदा कर्मचारी और हाल ही में निकाले गए एक कर्मचारी के मुताबिक, एलन मस्क ने कुछ कर्मचारियों को रोकने के लिए उनके साथ बैठक भी की है.