Twitter merges with musk's everything App: ट्विटर (Twitter) यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अब ट्विटर सिर्फ एक ऐप ही नहीं रहा, वो अब एक कंपनी बन गई है. जी हां मंगलवार को कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने केवल 'X' लिखा है. अब इस ट्वीट को देख एलन से यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. आखिर एलन के इस ट्वीट का मतलब क्या है. बता दें, ये एक नई कंपनी का नाम है, जिसमें ट्विटर का विलय हो गया है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले 4 अप्रैल को ही कानूनी डॉक्युमेंट्स में इस बात की पुष्टि हुई है कि ट्विटर अब मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प नाम की एक इकाई के साथ इसका मर्जर हो गया है. हालांकि एलन की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखे 'एक्स' ने सभी लोगों को काफी कन्फ्यूज कर दिया है, जिसके बाद मन में सवाल आ रहे हैं कि आखिर ये एक्स कॉर्प क्या था. हालांकि अभी तक इस खबर की सार्वजनिक रूप से अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

एक्स कॉर्प क्या है?

एक्स कॉर्प खुद एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है. इसका व्यवसाय का मख्य आधार सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है. इसी के साथ मस्क ने ट्विटर का विलय किया है. ऐसे में मास्क का  'X' शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है. 

यूएस में कोर्ट फाइलिंग में, ट्विटर ने चुपचाप खुलासा किया कि यह अब मौजूद नहीं है. फाइलिंग में उल्लेख किया गया है, "ट्विटर इंक को एक्स कॉर्प में विलय कर दिया गया है और अब एक्जिस्ट नहीं करता.

द एवरीथिंग ऐप बनाना एक स्पीड बूस्टर है- एलन

पिछले साल अक्टूबर में, जब वह ट्विटर की खरीद को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में थे, उन्होंने कहा कि एक्स बिजनेस के लिए उनका लॉन्ग टर्म प्लान बना हुआ है. मस्क ने ट्वीट किया, "ट्विटर को खरीदना एक्स, द एवरीथिंग ऐप बनाना एक स्पीड बूस्टर है." उन्होंने कहा, "ट्विटर शायद एक्स को 3 से 5 साल तक बढ़ा देगा, लेकिन मैं गलत हो सकता हूं." इससे पहले, मस्क ने एक ऐसी एप्लिकेशन बनाने में रुचि व्यक्त की थी जो चीन के वीचैट की तुलना में व्यापक सुविधाओं की पेशकश कर सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें