Twitter Mass Resignations: एलन मस्क के अल्टीमेटम के बाद कर्मचारियों ने इस्तीफे देने किए शुरू, ट्विटर का ऑफिस बंद
Twitter Mass Resignations: आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब एक बार फिर कंपनी के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है. यहां जानिए कि इसके पीछे क्या कारण है.
Twitter Mass Resignations: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर खऱीदने के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर लगातार चर्चाओं में है. हाल ही में ट्विटर में कई सारे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. एलन मस्क ने ट्विटर में कई सारी खामी को गिनाते हुए Twitter 2.0 को लॉन्च करने का ऐलान किया था और Twitter 2.0 के लॉन्च होने के लिए एलन मस्क ने कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा काम या फिर नौकरी छोड़ने का फरमान दिया था. एलन मस्क के इस फैसले के बाद अब ट्विटर से सैंकड़ों कर्मचारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. बता दें कि कर्मचारियों को गुरुवार शाम 5 बजे (अमेरिकी टाइम) तक का टाइम दिया गया था, जो एलन मस्क के नए वर्क कंडीशन के साथ काम कर सकते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर कर्मचारियों ने ट्विटर में अपना इस्तीफा देना ज्यादा सही समझा.
7% कर्मचारियों ने ही भरी हामी
बता दें कि ट्विटर के 7 फीसदी कर्मचारियों ने एलन मस्क की इस शर्त पर हामी भरी और देर रात आए ई-मेल पर Yes का जवाब दिया. जबकि 25 फीसदी कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का फैसला किया. ट्विटर के एक मौजूदा कर्मचारी और हाल ही में निकाले गए एक कर्मचारी के मुताबिक, एलन मस्क ने कुछ कर्मचारियों को रोकने के लिए उनके साथ बैठक भी की है.
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, दो सूत्रों का कहना है कि सोमवार तक कंपनी के ऑफिस बंद रहेंगे और बैजेस काम नहीं करेंगे. गुरुवार की रात को ट्विटर के ऑफिस से कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए देखा गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक पूर्व कर्मचारी की माने तो ट्विटर के 50 कर्मचारियों में से 40 कर्मचारियों ने सिकरेट सिगनल सेशन में अपना इस्ताफी दिया है. बता दें कि 44 अरब डॉलर की डील में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क सीनियर मैनेजमेंट समेत 3700 पूर्व कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं.
Twitter 2.0 बनाने की तैयारी में मस्क
बता दें कि बुधवार को कुछ कर्मचारियों को कॉन्टैक्ट किया था. इस दौरान एलन मस्क ने कहा कि आगे बढ़ते हैं और Twitter 2.0 का निर्माण करते हैं और बढ़ते कंपीटिशन वाले समाज में सफल होते हैं. एलन मस्क ने आगे लिखा कि हमें एक्सट्रीमली हार्डकोर होने की जरूरत है.
मेल में लिखा था कि जो कर्मचारी, स्टाफ के तौर पर रहना चाहता है, वो Yes का जवाब दे और जिन कर्मचारियों का गुरुवार शाम 5 बजे तक कोई जवाब नहीं आता है, उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा. इन कर्मचारियों को सेवरेंस पेमेंट भी दी जाएगी.