Twitter Videos: ट्विटर पर लंबी वीडियो कैसे करें अपलोड, किन यूजर्स को मिलेगा ऑप्शन- जानिए हर सवाल का जवाब
Twitter Longer videos: ट्विटर पर लंबी वीडियोज कैसे अपलोड कर सकते हैं? साथ ही वीडियो अपलोड करने की लिमिट क्या है और किन यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी किया गया है. यहां जानिए हर सवाल का जवाब.
Twitter Longer videos FAQs: ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स के लिए लगातार शानदार अपडेट्स लाता रहता है. नए अपडेट में यूजर्स अपनी पोस्ट में 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इस फीचर का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस फीचर की जानकारी एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी. आइए जानते हैं ट्विटर पर लंबी वीडियोज कैसे अपलोड कर सकते हैं. साथ ही वीडियो अपलोड करने की लिमिट क्या है और किन यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी किया गया है. स्टोरी में आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.
किन यूजर्स के लिए आया नया अपडेट
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर पर अब ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स 2 घंटे यानि 8GB तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यानि की नया अपडेट केवल ब्लू टिक (Blue Tick) सब्सक्राइबर के लिए है. अब वेरिफाइड यूजर्स अपने फॉलोवर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा कंटेंट शेयर कर पाएंगे. Twitter.com और iOS सब्सक्राइबर्स ट्विटर पर 2 घंटे तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. वहीं एंड्रॉयड यूजर्स 10 मिनट तक की लंबी वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
वहीं अगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं है, तो आप पहले के अपडेट के मुताबिक, 140 सैकेंड्स तक की वीडियो की अपलोड कर सकते हैं. ये सभी वीडियोज ट्विटर के रूल्स के हिसाब से होनी चाहिए.
Londer Videos FAQ
- सवाल- Twitter Blue Subscriber होने के नाते मैं कैसे लंबी वीडियोज अपलोड कर सकता हूं?
1. Twitter.com पर Compose Box को यूज कीजिए या फिर ट्वीट बटन पर क्लिक कीजिए.
2. अब गैलबी बटन पर क्लिक करें
3. अब अपनी डिवाइस में मौजूद वीडियो फाइल को सेलेक्ट करके और ओपन करें. आपका सेलेक्शन कैंसल हो जाएगा अगर वीडियो सही फाइल फॉर्मेट में नहीं होगी. वीडियो 2 घंटे (8GB) से कम होनी चाहिए.
4. अब ट्वीट और वीडियो को पोस्ट करने के लिए क्लिक करें
सवाल- क्या कई सारी वीडियोज को अपलोड करने की भी लिमिट है?
1. वीडियोज को अपलोड करने की कोई भी लिमिट नहीं है. अगर वीडियो 2 घंटे (8GB) तक के अंदर की हैं.
- सवाल- क्या लंभी वीडियो को अपलोड करने से वीडियो की क्वालिटी गिर जाएगी?
1. हमारी पूरी कोशिश है कि जो भी वीडियो ट्विटर पर अपलोड हो, वो हाईयर क्वालिटी की ही हो. हालांकि हम भी आपकी ओरिजनल वीडियो को मोडिफाइ और एडप्ट करके देखेंगे, ताकि वो डिस्ट्रीब्यूशन, सिंडिकेशन, पब्लिकेशन और ब्रॉडकास्ट के लिए सही हो. इसके अलावा ओरिजनल वीडियो का रेजोल्यूशन व्यूअर्स के इंटरनेट कनेक्शन पर भी बेस्ड है.
- सवाल- लंबी वीडियोज को अपलोड करने में क्या दिक्कतें आ सकती है?
अगर आपको लंबी वीडियोज अपलोड करने में समस्या आ रही है, तो हम आपको ट्रबलशूटिंग स्टेप्स को फॉलो करने को कहेंगे.
1. सबसे पहले अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक और देखें क्या वो एक वीडियो को अपलोड करने में स्टेबल और फास्ट है.
2. ध्यान दें कि आप किसी सपोर्टेड वेब ब्राउजर या डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हों.
3. वीडियो के फाइल का साइज और फॉर्मेट चेक करें, ताकि ये चेक किया जा सकें कि वो दी गई जानकारी के मुताबिक ही अपलोड हो रही है.
4. अगर आपको फिर भी इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद समस्या आ रही है, तो आप बिना हिचक के हमसे कॉन्टेक्स करें.
- सवाल- वीडियो को अपलोड करने के लिए कौन-सा फाइल फॉर्मेट सपोर्ट करता है?
1. लंबी वीडियो को आप किसी भी फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं, ट्विटर सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें