Twitter Long Form text: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद लगातार कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी ट्विटर के कर्मचारियों को हटाने की खबर आती है तो कभी ब्लू टिक के लिए चार्ज की. लेकिन जो नया बदलाव हुआ है उससे यूजर्स काफी फायदा मिलने वाला है. अब मस्क ने अपने ताजा ट्वीट में बताया है कि ट्विटर में जल्द ही ट्वीट के साथ लॉन्ग फॉर्म टेक्स्ट अटैच करने की सुविधा होगी. नोटपैड स्क्रीनशॉट को खत्म कर दिया जाएगा. साथ ही सभी प्रकार के कंटेंट के लिए क्रिएटर मोनेटाइजेशन होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे पोस्ट लिखने की मिलगी सुविधा ट्विटर इन दिनों "ट्विटर आर्टिकल्स" फीचर पर काम कर रहा है. यह सुविधा यूजर्स को लंबे टेक्स्ट के साथ ट्वीट पोस्ट करने की अनुमति देगा. शेयर की गई जानकारी के अनुसार कंपनी यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मौजूदा 280 वर्ड लिमिट के आगे पोस्ट लिखने की अनुमति देगी. वर्तमान में ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबी पोस्ट शेयर करने के लिए थ्रेड्स सुविधा का उपयोग करते हैं जो उन्हें बाद के 280 कैरेक्टर के आगे पोस्ट करने की सुविधा देता है. ट्विटर ने नवंबर 2021 में एक रीडर फीचर की भी घोषणा की थी जो लंबे थ्रेड्स को पढ़ना आसान बनाता है. यह सुविधा ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर तक ही सीमित है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्विटर की ब्लू टिक वाली स्कीम 5 देशों में शुरू ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वाले प्लान की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल ये प्लान IOS यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है. इस स्कीम की शुरुआत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में की गई है. ट्विटर के नए मालिक ने ब्लू टिक की कीमत 8 डॉलर यानी करीब 661 रुपए प्रति महीने रखी है. हालांकि, अलग-अलग देशों में इसका चार्ज अलग होगा.  बदलाव ट्विटर की साल 2009 में शुरू हुई सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के अकाउंट्स को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी.