Twitter Edit Button: ट्वीट करने के 30 मिनट बाद तक कर सकते हैं एडिट, इन देशों के चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा फायदा
Twitter Edit Button: एडिट बटन अभी पूरी दुनिया में लागू नहीं हुआ है और इसे किसी-किसी देश में ही लागू किया गया है. वहीं इस बटन का एक्सेस भी चुनिंदा लोगों को ही दिया गया है.
Twitter Edit Button: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह अपने यूजर्स को अच्छा और बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय अपडेट लेकर आती है. इसी सिलसिले में कंपनी ने हाल ही में एडिट बटन को भी लॉन्च किया था, जिसकी मदद से आप अपने ट्वीट में हुई किसी गलती को आसानी से ठीक कर पाएंगे. हालांकि इसकी एक समयसीमा होगी. इसके अलावा ये एडिट बटन अभी पूरी दुनिया में लागू नहीं हुआ है और इसे किसी-किसी देश में ही लागू किया गया है. वहीं इस बटन का एक्सेस भी चुनिंदा लोगों को ही दिया गया है. अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन लोग या यूजर्स इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किन देशों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यहां पढ़ सकते हैं.
Twitter ने एडिट बटन की टेस्टिंग की शुरू
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर एडिट बटन की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है और इसे लेकर ट्विटर ब्लू ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक उदाहरण को भी जारी किया है. कंपनी ने साफ बताया है कि इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) सब्सक्राइबर्स ही कर पाएंगे.
बता दें कि ट्वीटर ब्लू एक मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल है जो पेड यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स देता है. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि कुछ भी बदलाव करने के लिए सिर्फ यूजर के पास 30 मिनट का ही समय मिलता है.
क्या है एडिट बटन फीचर
ट्विटर का कहना है कि एडिट बटन फीचर आने के बाद से ट्वीट करना ज्यादा स्वीकार्य और कम तनावपूर्ण हो सकता है. इसके अलावा यूजर्स किसी ट्वीट को कितनी बार एडिट किया गया है, इसकी भी हिस्ट्री देख पाएंगे.
किन देशों में रोलआउट हुआ ये फीचर
ट्विटर ब्लू ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट का एक थ्रेड जारी किया है, जिसमें जानकारी दी है कि ये एडिट बटन फीचर ट्विटर ब्लू मेंबर्स के लिए लॉन्च हो चुका है. इस फीचर को अभी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया गया है और जल्द ही इसे अमेरिका में लाने पर काम चल रहा है.
कैसे पता चलेगा कि ट्वीट को किया गया एडिट
इसी थ्रेड में ट्विटर ब्लू ने कहा कि जब आपकी ट्विटर के आगे एक पेन का छोटा आइकन दिखाई देगा. इस आइकन का मतलब ये है कि आपका ट्वीट एडिट हो चुका है. इसके अलावा हर एडिट किए गए ट्वीट की हिस्ट्री को भी आप आसानी से देख पाएंगे.