मोल-भाव पर उतर आए Elon Musk! कहा- ऐड से नहीं चलेगा काम, वेरिफिकेशन के लिए देने पड़ेंगे पैसे
Twitter Blue tick verification: ट्विटर के ब्लू टिक के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. इस बात को सुन सब एलन मस्क से लगातार सवाल कर रहे हैं. जिस पर एलन ने आखिरकार बता ही दिया कि वो कितना चार्ज वसूलेंगे.
Twitter Blue tick verification: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर अगर इन दिनों कोई चर्चाओं में बना हुआ है, तो वो हैं Elon Musk. एलन मस्क ट्विटर के जैसे ही सीईओ बने हैं, तभी से लेकर वो लगाकर प्लेटफॉर्म पर बदलाव कर रहे हैं. हाल ही में ट्विटर के चीफ बने एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को बड़ा झटका दिया है. एलन मस्क ने ट्विटर ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी और अब ब्लू टिक यूजर्स से वसूली करने की भी योजना बनाई है. रिपोर्ट्स की माने तो एलन मस्क जल्द ही अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स से 8 डॉलर वसूल सकते हैं. इसको लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है. आइए जानते हैं क्या वाकई में आपको ब्लू टिक के लिए चुकाने पड़ेंगे पैसे?.
हर महीने चुकाने पड़ेंगे पैसे
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि हमें किसी भी तरह बिलों को चुकाना होगा. ट्विटर पूरी तरह एडवर्टीजमेंट पर निर्भर नहीं रह सकता है. ऐसे में अगर हम इसका चार्ज $8 रखें तो?. ये ट्वीट तब चर्चाओं में बना, जब एलन मस्क से जानें माने ऑथर स्टीफ़न किंग ने सवाल किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या वाकई में हमें हर महीने ब्लू टिक के लिए $20 चुकाने होंगे. बिल्कुल नहीं...उन्हें हमें पैसे देने चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो मैं Enron की तरह चला जाउंगा.
स्टीफन को जवाब देते हुए एलन ने आगे कहा कि मैं इसे लागू करने से पहले बड़े स्तर पर समझाउंगा. ये साफ तौर पर ट्रोल्स और बॉट्स को कम करने में मदद करेगा. बता दें इससे पहले चर्चा थी कि एलन मस्क अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स से 20 डॉलर वसूल सकते हैं. इसके लिए कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस सुविधा के लिए कम से कम 4.99 डॉलर यानी कि 400 रुपए प्रति महीना का भुगतान करना पड़ सकता है.
हर महीने कितना देना होगा चार्ज
बीते दिन मिली जानकारी के अनुसार, ऐसी चर्चा थी कि कंपनी नए ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज हर महीने 20 डॉलर कर सकती है. लेकिन इस बात को एलन मस्क ने स्पष्ट करते हुए बताया कि ब्लू टिक यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए 8$ देना पड़ सकता है. मौजूदा स्थिति के मुताबिक, वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है नहीं तो उसका ब्लू टिक हट जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें