Blue Tick Verification Launch: चार अलग कलर के होंगे वेरिफाइड अकाउंट्स, फोटो बदलने से भी चला जाएगा ब्लू टिक
Twitter Blue Tick: ट्विटर ब्लू टिक सर्विस आज से शुरु हो रही है. वेरिफाइड अकाउंट्स का कलर भी अलग होगा. इसके अलावा और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
Blue Tick Verification Launch: चार अलग कलर के होंगे वेरिफाइड अकाउंट्स, फोटो बदलने से भी चला जाएगा ब्लू टिक
Twitter Blue Tick: ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस आज से रिलॉन्च हो रही है. ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल पर इसका ऐलान किया गया है. इस सब्सक्रिप्शन सर्विस में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के बैज देंगे. कंपनियों को गोल्ड टिक, सरकार को ग्रे टिक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा. इसके अलावा सभी टिक एक्टिवेट होने से पहले मैन्युअली चेक किया जाएगा.
we’re relaunching @TwitterBlue on Monday – subscribe on web for $8/month or on iOS for $11/month to get access to subscriber-only features, including the blue checkmark 🧵 pic.twitter.com/DvvsLoSO50
— Twitter (@Twitter) December 10, 2022
एंड्रॉइड के लिए 8 डॉलर, आईफोन के लिए 11 डॉलर
Twitter ने ट्वीट कर बताया कि Twitter Blue सर्विस सोमवार से शुरू होने वाली है. iOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 11 डॉलर (906 रुपये) प्रति माह होगी, जबकि वेब यूजर्स को ट्विटर पर ब्लू बैज लेने के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी 659 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कंपनी ने कहा, "हम सोमवार को ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं - वेब पर 8 डॉलर/माह या आईओएस पर 11 डॉलर/महीने के लिए सब्सक्राइब करें, ताकि सब्सक्राइबर-ओनली सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त हो सके, जिसमें ब्लू चेकमार्क भी शामिल है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का हुआ था गलत इस्तेमाल
Twitter ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को कुछ दिन बाद ही बंद कर दिया था. कुछ लोगों ने कंपनी की नई नीतियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया था. इस फीचर का फायदा उठाकर लोग फेक अकाउंट्स बना रहे थे और ब्लू टिक ले रहे थे. फेक खबर फैलाने से रोकने के लिए एलन मस्क ने यह सर्विस बंद की थी.
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में क्या मिलेगा?
सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को ट्विट एडिट करने, 1080p यानी HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने, रीडर मोड और एक ब्लू चेकमार्क मिलेगा. ब्लू चेकमार्क नंबर को भी वेरीफाई किया जाएगा. सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो भी बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके अकाउंट का फिर से रिव्यू होने तक अस्थायी रूप से ब्लू चेकमार्क हट जाएगा.
जरुरी बातें
- स्मार्टफोन यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर(करीब 657 रुपये) फीस देनी होगी. वहीं आईफोन यूजर्स को 11 डॉलर (करीब 904 रुपये) ब्लू टिक के लिए चुकाना पड़ेगा.
- जब आप ट्विटर को सब्सक्राइब करते हैं तो आपको ट्वीट एडिट करने, 1080p का वीडियो अपलोड करने, रीडर मोड और ब्लू टिक दिया जाएगा. अब ब्लू टिक आईडी वेरीफाई होने के बाद ही मिलेगी.
- कंपनियों के लिए गोल्ड टिक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) दिया जाएगा.
- सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदलते हैं तो आपके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा, जिसे बाद में रिव्यू करने के बाद से शुरू कर दिया जाएगा.
- सब्सक्राइबर को विज्ञापन कम देखने को मिलेगा. ऑफिशियल आईडी के मुताबिक, नॉर्मल यूजर की तुलना में आधा विज्ञापन देखने को मिलेगा.
12:55 PM IST