Twitter Blue Subscription: ब्लू टिक के लिए Elon Musk को भी चुकानी होगी कीमत, हर महीने देंगे $8- यूजर्स ने ली चुटकी
Twitter Blue Tick Subscription: इसकी सुविधा फिलहाल 5 देशों में शुरू कर दी गई है. जहां, ब्लू टिक से वेरिफाइड यूजर्स इसके लिए हर महीने 8 डॉलर पैसे देते हैं.
Twitter Blue Tick Subscription: देश और दुनिया में अगर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों चर्चाओं में चल रहा है, तो वो है ट्विटर (Twitter). ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान कर दिया है कि अब आपको ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पाने के लिए $8 देने होंगे. इसकी सुविधा फिलहाल 5 देशों में शुरू कर दी गई है. जहां, ब्लू टिक से वेरिफाइड यूजर्स इसके लिए हर महीने 8 डॉलर पैसे देते हैं. हालांकि अभी सिर्फ iOS यानी iPhone यूजर्स को इसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. हाल ही में एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक टी-शर्ट की फोटो शेयर की है, जिसमें “Your feedback is appreciated. Now pay $8” लिखा है. इस पर रिप्लाई में एक यूजर ने पूछा क्या आप भी 8 डॉलर देंगे, एलन?. जानिए रिप्लाई में एलन मस्क ने क्या कहा.
ट्विटर यूजर्स ने ली चुटकी
बता दें, एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टी-शर्ट की तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में “Your feedback is appreciated. Now pay $8” लिखा है. जिसका मतलब है कि आपका फीडबैक महत्वपूर्ण है. अब आप 8 डॉलर का भुगतान करें. इस ट्वीट पर @HeidiBriones नाम की एक यूजर ने मस्क से सवाल किया और पूछा क्या आप भी 8 डॉलर देंगे, एलन?. एलन ने रिप्लाई देते हुए कहा कि 100%. इससे सीधा साफ होता है कि एलन मस्क भी ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करेंगे.
मस्क के इस रिप्लाई के बाद ट्विटर यूजर्स के मीम्स की बाड़ आ गई. @Tedevi97781580 नाम के यूजर ने इस पर लिखा है कि उन्होंने 44 बिलियन डॉलर पे कर दिए हैं, जो कि काफी हैं. वहीं, एक यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि फन फैक्ट, एलन ऐसा 25 बिलियन बार करना अफोर्ड कर सकते हैं. दूसरे यूजर ने कहा कि, एलन मस्क ने हिस्ट्री में अब तक सबसे ज्यादा टैक्स भरा है.
दरअसल एलन मस्क के ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को पैड करने की बात से कई लोग नाराज हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि यह एक विदेशी कॉन्सेप्ट है, जहां फ्री सोशल मीडिया के लिए आम तौर पर भुगतान किया जाता है. कई यूजर्स इसकी वजह से ट्विटर छोड़ देंगे.
इन देशों में शुरू हुई सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हुई है. मस्क ने ऐलान किया है कि जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा. इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर के सेफ्टी और प्राइवेसी नियमों का एक FAQ भी शेयर किया है.
Twitter Blue Tick की सब्सक्रिप्शन सर्विस 5 देशों में शुरू हो गई है. ट्विटर पर ब्लू टिक से वेरिफाइड यूजर्स को इसके लिए हर महीने 8 डॉलर देने होंगे. एलन मस्क ने पिछले सप्ताह ट्विटर ब्लू टिक सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन फी का ऐलान किया था. हालांकि, अभी केवल iOS यानी iPhone यूजर्स को इसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. बाद में इसे अन्य यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए कंपनी के नए मालिक एलन मस्क भी 8 डॉलर का भुगतान करेंगे. यह बात मस्क ने एक ट्विटर यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के रिप्लाई में कहा है.