छिन गया Twitter Blue Tick, अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक...Elon Musk ने सबके हटा दिए ब्लू टिक
Twitter Blue Tick: ट्विटर का Blue Tick केवल उन यूजर्स के अकाउंट पर दिख रहा है, जिन्होंने ट्विटर Blue Tick का सब्सक्रिप्शन लिया है. चेक करें कहीं आपके अकाउंट से तो गायब नहीं हुआ ब्लू टिक
Twitter Blue Tick: ट्विटर ने अचानक से सभी को झटा दे दिया है. ट्विटर CEO Elon Musk ने ऐलान किया था कि ट्विटर 20 अप्रैल को लीगेसी अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हट जाएगा. आखिरकार ऐसा ही हुआ. बड़े-बड़े सिलेब्रिटी से लेकर बॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर्स यहां तक कि पॉलिटिकल लीडर्स के अकाउंट्स से Blue Tick हट गया है. ट्विटर का ब्लू टिक केवल उन यूजर्स के अकाउंट पर दिख रहा है, जिन्होंने ट्विटर Blue Tick का सब्सक्रिप्शन लिया है. इससे पहले Twitter Verified ने यूजर्स को यह याद दिलाना शुरू कर दिया था कि 20 अप्रैल से उनके अकाउंट्स से ब्लू-टिक वेरिफिकेशन मार्क हट जाएगा. लेकिन जिन लोगों ने नया रूल फॉलो नहीं किया उनके अकाउंट से ब्लू टिक हट गया.
Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से उन्होंने ट्विटर में कई तरह के बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. लेकिन उनसे पहले ट्विटर पर ब्लू-टिक वेरिफिकेशन मार्क सेलिब्रिटीज, पॉलिटिकल लीडर्स, गवर्मेंट और प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन, क्रिएटर्स और मीडिया पर्सन को दिए जाते थे. एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कि, जिसमें ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा.
सभी के छू मंतर हुए Blue Tick
ट्विटर ब्लू टिक काफी लोगों के अकाउंट से हट गया है. बात करें पॉलिटिकल लीडर्स के अकाउंट की तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक का ब्लू टिक हट गया है. इसके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे एक्टर्स का ब्लू टिक हट गया और क्रिकेटर्स में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, ऋषभ पंत के.
क्या है लीगेसी Blue Tick?
ट्विटर की कमान जब पारस अग्रवाल संभाल रहे थे, तो उससे पहले केवल कुछ कैटेगरी के इंडिविजुअल्स, ऑर्गेनाइजेशन और कंपनियों को ब्लू वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाते थे. इसके लिए ट्विटर की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाता था. लेकिन एलन मस्क ने आते ही कई बदलाव कर दिए. उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए मंथली चार्ज की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाने की अनाउंसमेंट कर दी है.
किसे मिला गोल्डन टिक और किसे मिला ग्रे टिक
एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू चेक मार्क को अलग-अलग रंग में बाट दिया है. किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के लिए एलन ने गोल्डन और यैलो टिक मार्क दिया है, जबकि सरकार और सरकारी संस्थानों के लिए ग्रे ब्लू टिक दिया जाने लगा है. वहीं इंडिविजुअल्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक मिल रहा है.
ट्विटर ब्लू टिक चाहिए, तो लेना होगा सब्सक्रिप्शन
ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन ने इसके रेवेन्यू को बढ़ाने की कोशिश की है. कंपनी ने नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 7 डॉलर यानी करीब 560 रुपए का चार्ज देना होगा. वहीं ऐप और वेब यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज अलग हैं. जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें प्लेटफॉर्म फ्री यूजर्स के मुकाबले ज्याजा फीचर्स की सुविधा देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें