Twitter Blue Tick: एलन मस्क का बड़ा फैसला, ब्लू टिक रीलॉन्च पर लगाई रोक, जानिए क्या है नया प्लान
एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि डुप्लीकेसी को रोकने के लिए फिलहाल ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रीलॉन्च करने से तब तक के लिए रोक दिया गया है, जब तक कि फर्जी अकाउंट को लेकर पूर्ण विश्वास न हो.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को लेकर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. इसे 29 नवंबर को रीलॉन्च किया जाना था. जब तक सभी फर्जी खातों को पूरी तरह से खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक ये रोक जारी रहेगी.
एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि डुप्लीकेसी को रोकने के लिए फिलहाल ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रीलॉन्च करने से तब तक के लिए रोक दिया गया है, जब तक कि फर्जी अकाउंट को लेकर पूर्ण विश्वास न हो. संभवतः व्यक्तिगत अकाउंट्स की तुलना में संगठनों के लिए अलग रंग के वेरिफिकेशन इस्तेमाल किए जाएंगे.
29 नवंबर को स्कीम होनी थी रीलॉन्च
बता दें कि ट्विटर को टेकओवर करने के बाद एलन मस्क ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन आदि भी शामिल है. कुछ समय पहले ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क ने ऐलान किया था कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम 29 नवंबर से दोबारा शुरू कर दी जाएगी. लेकिन इसके लिए यूजर्स को ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पाने के लिए $8 देने होंगे. लेकिन फिलहाल इस फैसले पर भी रोक लगा दी गई है.
अलग-अलग रंग के टिक देने पर कंपनी कर रही काम
पेड ब्लू वेरिफिकेशन सेवा के कारण ट्विटर पर अचानक से फेक अकाउंट्स और खबरों की बाढ़ सी आ गई थी. दुनियाभर के बड़े ब्रांड, कंपनियों और लोगों के नाम पर लगातार फेक अकाउंट्स की संख्या में इजाफा हो रहा था. इसके कारण एलन मस्क को भी आलोचना झेलनी पड़ी. इसके बाद एलन मस्क को ब्लू टिक प्रोग्राम के रीलॉन्च पर रोक लगानी पड़ी. अब कुछ जरूरी बदलावों को करने के बाद ही ब्लू टिक प्रोग्राम को रीलॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी में अब किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम किया जा रहा है, जिसके बाद अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें