WhatsApp YearEnder 2022: कम्यूनिटी से लेकर Chat Poll तक इन फीचर का हुआ इस साल आगाज- जानिए कैसे करते हैं काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 21, 2022 04:51 PM IST
WhatsApp YearEnder 2022: वॉट्सऐप का इस्तेमाल देश और दुनिया के तमाम यूजर्स करते हैं. वॉट्सऐप के आने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग के क्षेत्र में क्रांति आई है. आज के समय में वॉट्सऐप केवल मैसेजिंग की ही सुविधा नहीं देता है, बल्कि ऐसे कई सारे ऑप्शंस देता है, जिसकी मदद से आप पर्सनल चैट, एजुकेशन, बिजनेस, पेमेंट जैसी सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी समय समय पर अपने यूजर्स के लिए शानदार और फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है. साल 2022 में कंपनी ने यूजर्स के लिए बड़े काम से फीचर्स पेश किए. इन फीचर्स के इस्तेमाल से यूजर्स का काम और आसान हो गया है. आइए जानते हैं साल 2022 में रोलआउट हुए खास फीचर्स के बारे में.
1/6
1024 लोग ग्रुप में और 32 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में
2/6
कम्यूनिटी फीचर
TRENDING NOW
3/6
इमोजी रिएक्शन
4/6
एक्सीडेंटल डिलीट
इस फीचर की मदद से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को गलती से डिलीट हुए मैसेज को दोबारा से रिकवर करने की क्षमता प्रोवाइड करती है. इसके अलावा, यह नया फीचर “Delete for Everyone” की जगह “Delete for me” के तहत डिलीट हुए मैसेज को भी रिकवर करने में मदद करता है. यानी की अगर यूजर गलती से डिलीट कोई भी मैसेज कुछ सैकेंड्स के अंदर रिकवर कर सकता है.
5/6
चैट पोल
वॉट्सऐप ने अपने इस फीचर को भी रोलआउट कर दिया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक पोल क्रिएट करके कोई भी सवाल अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से पूछ सकते हैं. इस फीचर को कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया है. WhatsApp Polls फीचर यूजर को आंसर के लिए मैक्सीमम 12 ऑप्शन के साथ पोल क्रिएट करने की सुविधा देता है. ग्रुप या चैट पर भेजे गए पोल में आंसर के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे. यूजर उनमें से किसी पर भी क्लिक करके आंसर दे सकते हैं.
6/6