WhatsApp पर मैसेज एडिट करें या फिर चैट को लॉक, इस महीने कंपनी ने यूजर्स के लिए पेश किए क्रेजी फीचर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 23, 2023 06:22 PM IST
WhatsApp Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर्स लाता रहता है. इससे उनके वॉट्सऐप को यूज करने का अंदाज बदल गया है. कंपनी प्राइवेसी, कम्फर्ट, ऑफिस वर्क से लेकर कई एंटरटेनिंग फीचर इंट्रोड्यूस कर चुकी है. इन फीचर्स के जरिए वो हर जरूरी काम हो सकता है, जो आपके लाइफस्टाइल से जुड़ा है. चाहें प्राइवेसी के लिए Lock chat की बात हो या फिर एंटरटेनमेंट के लिए Sticker Maker Tool की. वॉट्सऐप पर ऑफिस, स्कूल से लेकर वर्ल्डवाइड कनेक्ट हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन से फीचर्स हुए जारी.
1/6
Password Reminder
वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए पासवर्ड रिमाइंडर फीचर लेकर आएगा. चैटिंग ऐप पर यूजर्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए End-To-End Encryted की सुविधा मिलती है. इस फीचर के तहत यूजर एक पासवर्ड के जरिए चैटिंग ऐप पर प्राइवेसी मेंटेन रख सकता है. यानि कई बार यूजर्स खुद के सेट किए गए पासवर्ड को याद नहीं रख पाते हैं. लेकिन पासवर्ड एंटर करने के बाद वेरिफाइ करने का ऑप्शन मिलेगा.
2/6
Sticker Maker Tool
TRENDING NOW
3/6
Message Draft
4/6
keep messages
5/6
Edit Message
6/6