Twitter पर नहीं देना चाहते हैं चार्ज? तो ट्राई करें ये 5 Alternative ऐप्स- देंगे हूबहू एक्सपीरियंस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 08, 2022 07:07 PM IST
Twitter Top 5 Alternatives: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान जैसे की एलन मस्क के हाथ लगी है, वैसे ही उन्होंने कई बदलाव की घोषणा कर दी है. वहीं उन्होंने जब से ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को पेड करने की बात कही है, तभी से ट्विटर यूजर नाराज चल रहे हैं. इस पर ट्विटर पर मीम्म की बाड़ भी लग गई है. नए बदलाव के तहत Twitter Blue Tick यूजर्स को अब मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज देना ही पड़ेगा. ऐसे में अगर आप भी ट्विटर छोड़ना चाह रहे हैं तो ये 5 ऐप्स आपको ट्विटर की कमी महसूस नहीं होने देंगे.
1/5
Koo
Koo एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इसके 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं. इस ऐप का इंटरफेस आपको ट्विटर से बहुत हद तक मिलता-जुलता लगेगा. इसे आप अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा 10 अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर पाएंगे. इस ऐप की खास बात ये है कि इस पर आप अपने पोस्ट को 500 शब्दों में पोस्ट कर सकेंगे.
2/5
CoHost
TRENDING NOW
3/5
Clubhouse
4/5