Twitter को टक्कर दे रहे Mastodon का अकाउंट Elon Musk ने क्यों किया सस्पेंड?
Twitter-Mastadon Ban: ट्विटर की ओर से कई पत्रकारों के अकाउंट बैन कर दिए गए हैं. साथ ही ट्विटर ने Mastodon का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है. मैस्टॉडन ट्विटर जैसा ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है, लेकिन यह ओपन सोर्स नेटवर्क पर काम करता है.
Twitter Mastodon Ban: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की ओर से ट्विटर पर अकाउंट्स को सस्पेंड करना जारी है. ट्विटर की ओर से शुक्रवार को कई पत्रकारों के अकाउंट बैन कर दिए गए. इसके पीछे कारण यह दिया गया कि इन पत्रकारों ने मस्क का रियल टाइम लोकेशन शेयर किया था. इसके साथ ही ट्विटर ने Mastodon का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है. मैस्टॉडन ट्विटर जैसा ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है, लेकिन यह ओपन सोर्स नेटवर्क पर काम करता है. बैन के बाद कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि अब ट्विटर पर मैस्टॉडॉन के सर्वर के लिंक्स भी नहीं खुल रहे हैं या फिर कुछ लिंक्स पर क्लिक करने पर ट्विटर इन्हें असुरक्षित लिंक बता रहा है.
क्यों हुआ Mastodon का अकाउंट बैन?
मैस्टॉडॉन का ट्विटर अकाउंट ट्विटर ने क्यों सस्पेंड किया है, इसके पीछे कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसके खिलाफ यह रियल टाइम लोकेशन शेयर करने को लेकर ट्विटर की गाइडलाइंस के आधार पर हुआ है. दरअसल, ट्विटर और एलन मस्क का कहना है कि कोई भी किसी का रियल टाइम लोकेशन शेयर नहीं कर सकता क्योंकि यह उस व्यक्ति की निजता और सुरक्षा के अधिकार का उल्लंघन करता है.
मस्क का आरोप है कि कई पत्रकारों ने उनका रियल टाइम लोकेशन शेयर किया था, जिससे उनके परिवार पर खतरा पैदा हुआ है. ऐसा ही एक अकाउंट था @elonjet के नाम से, जो मस्क की प्राइवेट फ्लाइट्स की रियल टाइम ट्रैकिंग करता था. इस अकाउंट के पीछे 20 साल के अमेरिकन प्रोग्रामर जैक स्वीनी का हाथ है. ट्विटर ने स्वीनी और @elonjet दोनों को सस्पेंड कर दिया है. एक टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मैस्टॉडॉन ने सस्पेंशन के ठीक पहले स्वीनी के जेट ट्रैकिंग अकाउंट का कोई लिंक पोस्ट किया था, हो सकता है सस्पेंशन का इससे कोई संबंध हो.
ट्विटर से मैस्टॉडॉन शिफ्ट हुआ है बड़ा यूजर बेस
ट्विटर को मस्क की ओर से खरीदे जाने के बाद से मैस्टॉडॉन की पॉपुलैरिटी (Mastodon Sign Up) तेजी से बढ़ी है. बहुत बड़े लेवल पर यूजर्स का शिफ्ट मैस्टॉडॉन की ओर हुआ है. अगर प्लेटफॉर्म पर अभी बज़ को देखें तो इस बैन के कदम के बाद एक बार फिर बड़ी संख्या में नए यूजर्स मैस्टॉडॉन से जुड़ रहे हैं. नए यूजर्स को माइग्रेशन में मदद करने वाले सर्वर Mastodon Migration ने एक पोस्ट में कहा, "मैस्टॉडॉन पर अभी नए यूजर्स का बड़ा ट्रैफिक आ रहा है. ये बताने का कोई तरीका नहीं है कि यह ऐसा ही रहेगा या नहीं, लेकिन अभी जो स्थिति वो 18 नवंबर की याद दिला रहा है, जब मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को निकालना शुरू किया था."
Mastodon क्या है? (What is Mastodon?)
इसकी शुरुआत 2016 में ही हुई थी. इसकी शुरुआत फाउंडर जर्मनी के Eugene Rochko ने की थी. ट्विटर पर जैसे आप पोस्ट 'Tweet' करते हैं, वैसे ही यहां पोस्ट करने को 'Toot' कहा जाता है, और वो इसलिए क्योंकि ट्विटर का मैस्कट जैसे चिड़िया है, वैसे ही इसका मैस्कट हाथी है. और Toot हाथी के सूंड़ से निकलने वाली आवाज को कहते हैं.
ट्विटर के मुकाबले Mastodon को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म ओपन सोर्स और डिसेंट्रलाइज्ड है. यानी कि कोई एक कंपनी या सर्वर इसे कंट्रोल नहीं करता, बल्कि दुनियाभर में फैले हुए यूजर्स अलग-अलग सर्वर से इसे चलाते हैं. यहां यूजर या तो अपनी कोई नई कम्युनिटी होस्ट कर सकते हैं, या फिर पहले से मौजूद कोई दूसरी कम्युनिटी जॉइन कर सकते हैं. यहां यूजर अलग-अलग सर्वर मैनेज करते हैं- जोकि अलग-अलग थीम पर हो सकते हैं.
सर्वर आपको कम्युनिटी के बारे में जानकारी देता है. एक सर्वर पर कितने यूजर्स हैं, इसकी भी डीटेल दिखती है. यूजर अपनी सेटिंग्स चेंज करके एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर भी जा सकते हैं. इस ऐप पर ऐड्स भी नहीं होते हैं. वहीं एक पोस्ट के साथ आपको कई फीचर्स मिलते हैं. इस ऐप पर ऐड्स भी नहीं होते हैं. वहीं एक पोस्ट के साथ आपको कई फीचर्स मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें