कू ऐप (Koo App) ने चार नए अनोखे फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है. यह नए फीचर्स अब यूजर्स को 10 प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड करने, कू पोस्ट को सेव करने, कू पोस्ट को शेड्यूल करने और ड्राफ्ट को सेव करने देंगे. कू ऐप ने हाल ही में 5 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा हासिल किया है, जिससे यह दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉग बन गया है. 10 भाषाओं में मौजूद, कू ऐप का इस्तेमाल फिलहाल 100 से ज्यादा देशों में किया जा रहा है और यह अपने प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल ऑडियंस के बड़े वर्ग को इन्वाइट कर रहा है एमएलके (मल्टी-लैंग्वेज कूइंग), लैंग्वेज कीबोर्ड, 10 भाषाओं में टॉपिक्स, भाषा अनुवाद, एडिट फंक्शन, कई प्रोफाइल फोटो और मुफ्त सेल्फ-वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स इस पर मिलते हैं. आने वाले वक्त में, प्लेटफ़ॉर्म का मकसद यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने की अपनी लगातार कोशिश के सिलसिले में और नए फीचर्स की घोषणा करना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा, “अपने लाखों यूजर्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. इनमें से कुछ फीचर्स सोशल मीडिया क्षेत्र में पहली बार आए हैं. हम पहले ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जो यूजर्स को अधिकतम 10 प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड करने की सुविधा देते हैं. हमने पावर क्रिएटर्स के लिए अब ड्राफ्ट को सेव करने और भविष्य की तारीख और समय के लिए कू पोस्ट को शेड्यूल करना बेहद आसान बना दिया है. कू पोस्ट को सेव करने की सुविधा किसी अन्य माइक्रो-ब्लॉग में मौजूद नहीं है. वास्तव में यूजर्स ने इन फीचर्स को हाथों-हाथ लिया है. हमें खुशी है कि हमने इन बेहतरीन फीचर्स के बल पर 5 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.”

कू पर कौन से नए फीचर्स लॉन्च हुए हैं? (Koo New Features Launched)

10 प्रोफ़ाइल फोटो: यूजर्स अब मैक्सिम 10 प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड कर सकते हैं. जब कोई यूजर की प्रोफ़ाइल पर जाता है तो ये तस्वीरें अपने आप चलने लगती हैं. ड्रैग एंड ड्रॉप फंक्शन के साथ इनका सीक्वेंस बदलना बेहद आसान है.

 

कू शेड्यूल करना: पावर क्रिएटर्स अब कू को फ्यूचर डेट और टाइम पर शेड्यूल कर सकते हैं. यह उन क्रिएटर्स के काम को आसान बनाता है जो एक ही बार में कई विचारों को लिखकर रखना पसंद करते हैं, लेकिन अपने फॉलोअर्स की फ़ीड में बेवजह ढेर सारा कंटेंट भेजने से बचने के लिए इसे अलग-अलग समय पर शेड्यूल करते हैं. यूजर्स शेड्यूल किए गए कू को एडिट या री-शेड्यूल भी कर सकते हैं.

 

ड्राफ्ट सेव करें: जो क्रिएटर्स किसी ड्राफ़्ट को पोस्ट करने से पहले उस पर काम करते रहना चाहते हैं, वे ड्राफ़्ट सेव करने वाले फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उन्हें पोस्ट करने से पहले एडिट करते रहने की आजादी देता है.

 

कू को सेव करना: यूजर्स अब लाइक, कमेंट, री-कू या शेयर जैसे कॉमन रिएक्शन के बजाय एक कू पोस्ट को सेव कर सकते हैं. सेव किए गए कू केवल यूजर्स को दिखेंगे और उनके प्रोफ़ाइल पेज में उपलब्ध रहेंगे. यह उन यूजर्स के लिए यूजफुल है जो कू ऐप पर प्रतिक्रिया किए बिना अपने फेवरेट कू को वापस देखना चाहते हैं. यह फीचर किसी अन्य माइक्रो-ब्लॉग में उपलब्ध नहीं है.

कू ऐप के बारे में (About KOO)

कू ऐप (Koo App) मार्च 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया के लिए उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बन गया है. कू ऐप फिलहाल 10 भाषाओं में उपलब्ध है और पांच करोड़ डाउनलोड का मील का पत्थर छू चुका है और राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन, आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति की 7,500 से ज्यादा प्रतिष्ठित शख्सियतें कई भाषाओं में दर्शकों से जुड़ने के लिए सक्रिय रूप से मंच का लाभ उठाती हैं. ऐप और वेब प्लेटफॉर्म के जरिये कू ऐप को दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जाता है.