Tips & Tricks: प्रदूषण की चाहिए पल-पल की अपडेट, तो Google Maps पर इस तरह लगाएं पता- दिखेगा आपके एरिया का हाल
How to check air quality on google maps: अगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं, और उस एरिया की एयर क्वालिटी के बारे में जानना चाहते है, तो आप गूगल मैप्स की मदद ले सकते हैं.
How to check air quality on google maps: देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर काफी खराब बना हुआ है. इसमें से एक है दिल्ली एनसीआर, जहां के प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ चपका है. ऐसे में अगर आप अपने शहर की एयर क्वालिटी चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताई गए ऐप के जरिए अपने एरिया का एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं और नहीं, गूगल के पार्टनर ऐप गूगल मैप्स पर जाना होगा, जो हमेशा आपको रास्ता बताने में मदद करता है. आइए जानते हैं कैसे चेक करें अपने एरिया की एयर क्वालिटी.
अगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं, और उस एरिया की एयर क्वालिटी के बारे में जानना चाहते है, तो आप गूगल मैप्स की मदद ले सकते हैं. गूगल मैप्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अलग-अलग लोकेशन की एयर क्वालिटी की जानकारी पा सकते हैं. जिस एरिया में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होगा, वहां आपको लाल रंग का निशान दिखाई देगा, जबकि कम खराब और थोड़े खराब वाले एरिया के लिए ऑरेंज और यैलो निशान दिखाई देगा.
Google Maps के जरिए कैसे लगाएं अपने एरिया की एयर क्वालिटी को चेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Maps ओपन करना होगा.
अब Top Left कॉर्नर पर प्रोफाइल icon के नीचे 'My Type' के आइकन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप इस आइकम पर क्लिक करेंगे, तो 'My Type' और 'Map Details' का ऑप्शन नजर आएगा.
अब आपको 'Map Details' वाले सेक्शन में 'Air Quality' का ऑप्शन दिखाई देगा.
'Air Quality' सेक्शन पर क्लिक करते ही अपने एरिया और अपने आस-पास के एरिया की 'Air Quality' की डीटेल्स मिल जाएगी.
12:24 PM IST