Twitter Rules on Changing DP: पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पीएम मोदी ने सभी से अपनी सोशल मीडिया डीपी को बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील की है. साल 2022 में भी पीएम मोदी ने जनता से ऐसी ही अपील की थी. उस वक्त कई राजनेता, खिलाड़ी और सेलेब्स ने अपनी ट्विटर पर डीपी बदली थी. हालांकि, पिछले एक साल में ट्विटर ने अपने कई नियम बदल दिए हैं. ऐसे में यदि आप ट्विटर (अब X) पर अपनी डीपी बदलने जा रहे हैं तो एक बार जरूर इन नियमों को जान लें.

Twitter Rules on Changing DP: क्या है ब्लू टिक के नियम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की थी. इसके तहत 650 रुपए से 900 रुपए चुकाकर कोई ब्लू टिक ले सकता है. वहीं, जिन अकाउंट के इस सब्सक्रिप्शन से पहले ब्लू टिक था वह भी हटा दिए गए थे. ट्विटर ने ब्लू टिक पर एक नियम भी बनाया था कि यदि कोई अपनी प्रोफाइल फोटो को बदलता है, तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. हालांकि, ये अस्थाई रूप से होगा. रिव्यू के बाद ब्लू टिक दोबारा वापस आ सकता है.    

Twitter Rules on Changing DP: BCCI हैंडल का हटा ब्लू टिक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपनी ट्विटर डीपी को बदलकर तिरंगा कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई का ब्लू टिक चला गया था. हालांकि, कहा जा रहा है कि अकाउंट की सब्सक्रिप्शन की अवधि खत्म हो गई है. इस कारण ये ब्लू टिक हटा दिया गया है. इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. बीसीसीआई के अलावा भारत सरकार के कई मंत्रालयों और केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपनी ट्विटर डीपी बदल दी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीएम मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था, 'हर घर तिरंगा अभियान की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास का समर्थन करें जो हमारे प्रिय देश और हमारे बीच के संबंध को और अधिक गहरा करेगा.' पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है.