Google ने क्लाउड स्टोरेज लिमिट बढ़ाया, यूजर्स मिलेगा 15GB की बजाय 1TB स्टोरेज
Google ने वर्कस्पेस अकाउंट के साथ मिलने वाली स्टोरेज की लिमिट को बढ़ा दिया है. जल्द ही यूजर्स के लिए इसका अपडेट रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा जीमेल में मल्टी-सेंड मोड को भी जोड़ा गया है.
Google Storage: गूगल अपने यूजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. कंपनी ने Cloud Storage ऑप्शन में बढ़ोतरी करते हुए 1TB फ्री स्टोरेज देने का ऐलान किया है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि वह अब 15 जीबी की फ्री स्टोरेज को बढ़ाने जा रहा है. कंपनी अब सभी यूजर्स को 15 जीबी की जगह 1 टीबी की फ्री स्टोरेज देगी. अब तक 15 जीबी स्टोरेज फुल होने के बाद यूजर्स को अपने स्टोरेज से डेटा डिलीट करना पड़ता था या फिर 1 टीबी के लिए गूगल का स्टोरेज प्लान खरीदना पड़ता था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1TB तक बढ़ी Google की क्लाउड स्टोरेज गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने स्टोरेज का साइज 15GB से बढ़ाकर 1TB कर दिया है. अब बिजनेस यूजर्स आसानी से क्लाउड स्टोरेज में 100 तरह की फाइल स्टोर कर सकेंगे, जिनमें PDFs, CAD फाइल और इमेज शामिल हैं.इसके लिए आपको पास गूगल वर्कस्पेस अकाउंट होना जरूरी है. सिक्योरिटी के मामले में भी होगी पहले से बेहतर पहले से अगर Workspace के सिक्योरिटी की तुलना करें तो यह ज्यादा सेफ और सुरक्षित होगी.इससे यूजर्स का डेटा मैलवेयर, स्पैम और रैनसमवेयर जैसे खतरे से सेफ रहेगा ग्लोबली Google Workspace के लिए 8 मिलियन यूजर्स गूगल को पे कर रहे हैं. इसमें 2 मिलियन कस्टमर्स को पिछले दो साल में ऐड किया गया है. Google Workspace क्या है? गूगल वर्कस्पेस को पहले GSuite के नाम से जाना जाता था. ये एक क्लाउड-बेस्ड प्रोडक्टिविटी सूट है जो डिवाइस के जरिए काम करने की सुविधा देता है. ये इंडिविजुअल यूजर और ऑफिस टीम को किसी भी डिवाइस या किसी भी जगह से काम करने की सुविधा देता है. गूगल वर्क स्पेस में क्या क्या शामिल है
- google meet
- Gmail account
- google calendar
- google docs
- google drive
Gmail में आया नया फीचर स्टोरेज बढ़ाने के साथ गूगल ने Gmail में नया फीचर ऐड किया है, जिसका नाम मल्टी-सेंड मोड है. इस फीचर के आने से यूजर्स एक साथ कई लोगों को ई-मेल भेज सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ने दुनियाभर के कारोबारियों को अपने साथ जोड़ने के लिए गूगल वर्कप्लेस का विस्तार किया है. पिछले साल लॉन्च किया ये फीचर Google ने पिछले साल Google Drive में ‘Search Chips’ नाम का फीचर जोड़ा था. यह फीचर सर्च टर्म के अनुसार जानकारी प्रदान करता है. इस फीचर के उपयोग से गूगल ड्राइव पर सटीक जानकारी मिलती है. इससे पहले जीमेल ऐप के लिए सर्च फिल्टर जारी किया गया था. यूजर्स इस फिल्टर की सहायता से किसी भी ईमेल को आसानी से सर्च कर सकते हैं.