Twitter Long Form text: ट्विटर पर लगातार कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी ट्विटर के कर्मचारियों को हटाने की खबर आती है तो कभी ब्लू टिक के लिए चार्ज की. लेकिन जो नया बदलाव हुआ है उससे यूजर्स काफी फायदा मिलने वाला है. एक यूजर ने एलन मस्क को ट्विटर पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट को 280 से 420 करने का सुझाव दिया, जिस पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा कि यह एक अच्छा सुझाव (Good Idea) है. हालांकि, मस्क के इस रिप्लाई पर कई यूजर्स ने यह भी कहा कि कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाना सही नहीं रहेगा.  लिमिट बढ़ने से ट्विटर एंव अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Facebook) में क्या अंतर रह जाएगा.

कई लोगों ने दिए सुझाव एलन मस्क के ट्वीट पर एक यूजर ने मस्क को सुझाव देते हुए लिखा, ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 1,000 कर देनी चाहिए, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं. एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट जल्द बढ़ सकती है. हालांकि, शुरुआत में ट्विटर पर किए जाने वाले पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 140 थी, जिसे कुछ साल पहले बढ़ाकर 280 किया गया. Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने Twitter की 'वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला किया था.अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे. जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है. जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे. इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं.