Most Followed on Twitter: Twitter की कमान जबसे सीईओ एलन मस्क ने संभाली है, तभी से लेकर वो ट्विटर पर राज कर रहे हैं. अब Elon Musk ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

इतने फॉलोवर्स से निकले आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, बीते साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने वाले अरबपति एलन मस्क के फॉलोअर्स की संख्या ओबामा के 133,042,819 की तुलना में अब 133,068,709 फॉलोअर्स हैं. वहीं 113 मिलियन से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स के साथ जस्टिन बीबर और 108 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ कैटी पेरी जैसी दिग्गज हस्तियां तीसरे और चौथे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले स्थानों पर हैं.

मस्क पिछले साल जून में 100 मिलियन फॉलोअर्स-मार्क तक पहुंचे और तब से उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त वृद्धि हुई है. जबकि ओबामा शायद ही कभी ट्वीट करते हैं, विशेष रूप से वो एक प्रमुख सामाजिक कारण को बढ़ावा देने या अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने काम को उजागर करने वाले ट्वीट करते हैं, जबकि मस्क दुनिया में ट्रेंड करने वाले लगभग सभी टॉपिक्स पर बाएं, दाएं और केंद्र में ट्वीट करते रहते हैं.

पर्सनल अकाउंट रखने पर भी आए जबरदस्त फॉलोवर्स

मस्क ने फरवरी में कहा था कि वो अपने ट्विटर अकाउंट को यह देखने के लिए निजी बना रहे हैं कि क्या यह ऊपर पहुंचने में सुधार करता है. उन्होंने पोस्ट किया, "मेरे अकाउंट को कल सुबह तक के लिए पर्सनल कर दिया गया ताकि यह चेक किया जा सके कि क्या आप मेरे सार्वजनिक ट्वीट्स की तुलना में मेरे निजी ट्वीट्स ज्यादा देख सकते हैं."

इसका मतलब ये था कि अरबपति के ट्वीट केवल उनके फॉलोअर्स ही देख सकते थे और कोई भी मस्क के ट्वीट को रीट्वीट नहीं कर सकता था. यह यूजर्स की शिकायतों के बीच आया है कि उनके ट्वीट्स को पहले की तरह ज्यादा लोग नहीं देख रहे हैं. मस्क ने बाद में अपने अकाउंट से पर्सनल सेटिंग हटा दी थी.

हाल ही एलन ने संभाली थी ट्विटर की कमान

बता दें, हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली थी. उन्होंने इसका कारण भी बताया था. उन्होंने इसको लेकर कहा कि ट्विटर खरीदने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि भविष्‍य के समाज के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जहां ज्‍यादा भरोसे के साथ किसी टॉपिक पर सभ्‍य तरीके से बातचीत की जा सके और इसमें हिंसा का कोई रोल न हो. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें